News Addaa WhatsApp Group

कैमरे की जद में तरयासुजान थाना क्षेत्र की हर चौक-चौराहे, ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Oct 6, 2023  |  2:46 PM

1 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कैमरे की जद में तरयासुजान थाना क्षेत्र की हर चौक-चौराहे, ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे

कुशीनगर। जिले का तरयासुजान थाना क्षेत्र में अब अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचेंगे, क्योंकि अब तरयासुजान पुलिस की पैनी नजर थाना क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर है. जी हां तरयासुजान में तीसरी आंख का पेहरा है वह हर समय लगा रहेगा. थाना क्षेत्र के गली, नुक्कड़, चौक, चौराहे, बाजार, हाईवे पर पुलिस की पैनी नजर है, ताकि थाना क्षेत्र में अपराध और तस्करी पर पुख्ता लगाम लगाई जा सके.

आज की हॉट खबर- एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में...

दरअसल, बीते साल जून, 2022 को एडीजी जोन अखिल कुमार ने आपरेशन त्रिनेत्र शुरू किया था, ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत थानों, ढाबों, बाजारों, स्कूल-कॉलेज, पेट्रोल पंप और संवदेनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद शुरू हुई. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगवाने का लोगो से अपील किया था. इस पर थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगावाए थे, लेकिन एक बार फिर से वर्तमान प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा ने इस पर ध्यान दिया और फिर से क्षेत्र में लोगो को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए जागरूक किया जिसके फल स्वरुप वर्तमान में तरयासुजान थाना क्षेत्र में 153 सीसीटीवी कैमरे चालू है जिसके चलते अपराध पर अंकुश लगा है. ये 153 सीसीटीवी कैमरे ऑपेरशन त्रिनेत्र के तहत तरयासुजान थाना क्षेत्र में चिह्नित की गई सिसवा बाजार, भुलिया बाजार, दोमाठ बाजार, अहिरौलीदान, विरवट कोन्हवलिया, तरया बाजार, तिनफेडिया बाजार, घघवा जगदीश बाजार, सलेमगढ बाजार, बहादुरपुर, दनियाडी बाजार, गडहिया चिन्तामणि, डुमरिया, मैरवा, जमसडिया, चैनपट्टी में लगाए गए है.

थाना क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर लगे सीसीटीवी कैमरे

इंस्पेक्टर अमित कुमार शर्मा ने इस संवाददाता को बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमें कई सारी वारदातों का खुलासा करने में मदद मिली है. हाइवे पर होने वाले हादसों में अज्ञात वाहनों के नम्बर ट्रेस आउट करने में भी हमारे लिए सीसीटीवी कैमरे मददगार साबित हो रहे हैं. वर्तमान में 153 के करीब सीसीटीवी कैमरे थाना क्षेत्र में आम जनता के सहयोग से लगाए गए हैं जो कि तरयासुजान पुलिस का काफी सहयोग कर रहे हैं. इन सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से हमारी ओर से निगरानी रखी जाती है, जिसके चलते कई सारे चोरी के मामले भी खुले हैं इसके अलावा हर प्रकार से हमें इन कैमरों के माध्यम से सहयोग मिल रहा है.

व्यापारियों को भी मिली है राहत

सीसीटीवी कैमरे लगने से व्यापारी भी चैन की नींद सो पा रहे हैं. स्वर्णकार व्यापारी ने बताया कि पुलिस की ओर से सराहनीय प्रयास किया गया है. हम पुलिस थाना प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं. सीसीटीवी कैमरे लगने से कहीं ना कहीं बदमाशों में भय होगा और अपराध में कमी आएगी. आए दिन चोरी की घटनाएं होने से व्यापारी परेशान थे लेकिन तीसरी आंख से अब पुलिस बाजारों में नजर रखे हुए हैं. जिसके चलते व्यापारी भयमुक्त हो गए हैं. यदि वारदात हो भी जाती है तो पुलिया उसे ट्रेस आउट करने में सीसीटीवी कैमरे की मदद ले कर अपराधी तक आसानी से पहुंच सकती हैं।

संबंधित खबरें
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”
एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”

कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking