Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 27, 2023 | 8:05 PM
336
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के प्रसिद्ध बगही कुट्टी धाम में रामलीला उत्सव के दौरान 28 अक्टूबर को मेला एवं 29 अक्टूबर को विशाल दंगल का आयोजन होगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई है। मेला स्थल पर मिठाई , प्रसाधन सहित अन्य दुकानें अभी से सजने लगी हैं।
उक्त आशय की जानकारी महंथ बीसम्भर दास जी महराज ने देते हुए बताया कि मेले की व्यवस्था में मेला संयोजक रवि तिवारी, सह संयोजक मार्कण्डेय मिश्र, अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, चुम्मन तिवारी, संतोष सिंह, हरेन्द्र मिश्र, विरेन्द्र तिवारी, अंगद मद्धेशिया, दुर्गा सिंह आदि जुटे हुए हैं।
Topics: खड्डा