News Addaa WhatsApp Group link Banner

खत्म हुआ किसान आंदोलन, 14 महीने बाद 11 दिसंबर से शुरू होगी घर वापसी; उखड़ने लगे टेंट

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Dec 9, 2021 | 3:38 PM
520 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

खत्म हुआ किसान आंदोलन, 14 महीने बाद 11 दिसंबर से शुरू होगी घर वापसी; उखड़ने लगे टेंट
News Addaa WhatsApp Group Link

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की बैठक के बाद किसान आंदोलन ख़त्म (Farmers Protest Ended) होने का ऐलान कर दिया गया है. किसान दिल्ली बॉर्डर 11 दिसंबर तक खाली कर देंगे. सरकार की तरफ से गुरुवार सुबह आधिकारिक चिट्ठी मिलने के बाद गुरुवार दोपहर को किसानों की मीटिंग हुई जिसके बाद किसानों का आंदोलन ख़त्म करने का ऐलान कर दिया गया है. 10 दिसंबर को किसान हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए जवानों और CDS बिपिन रावत के अंतिम संस्कार के चलते खुशियां नहीं मनाएंगे और शोक सभा करेंगे. 11 दिसंबर को दिल्ली बॉर्डर पर जश्न होगा और किसान घरों को लौट जाएंगे.

आज की हॉट खबर- भाषा के नाम पर हिंसा गलत,हिंदी भाषियों पर अत्याचार बंद...

आंदोलन ख़त्म होने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि कल हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में हम बॉर्डर पर ही रहेंगे और देश के साथ शोक जाहिर करेंगे. इसके बाद 11 दिसंबर से वापसी होगी. शहीद जवानों के परिवारों से भी हम लोग मिलने जाएंगे. टिकैत ने आगे कहा कि फ़िलहाल आंदोलन को स्थगित कहा जाए क्योंकि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो फिर से ये शुरू किया जा सकता है.

समझौते पर नहीं टिके तो फिर होगा आंदोलन: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा- सभी पत्रकार भाईयों का धन्यवाद. इस आंदोलन को हमने स्थगित किया है और हर महीने समीक्षा होगी. 15 जनवरी को बैठक है, अगर सरकार ने समझौते से दाएं बाएं किया तो हम भी आंदोलन करेंगे. कॉर्डिनेशन कमेटी के मेंबर हनान मौला ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से सभी का अभिनंदन, आजादी के बाद ये सबसे बड़ा और शांतिपूर्ण जनवादी आंदोलन है. हम किसी जाति के नहीं सिर्फ किसान है. ये लड़ाई अन्य मुद्दों पर भी आगे चलता रहेगा, अभी क‌ई सुधारों के लिए लडाई जारी रहेगी.

किसान नेता अशोक धावले ने कहा- आज एक ऐतिहासिक किसान आंदोलन की जीत है, 75 सालों में पूरी दुनिया में ऐसा आंदोलन नहीं हुआ. ये कानून किसानों के खिलाफ और कॉरपोरेट के पक्ष में थे. ये आंदोलन समाप्त नहीं है, स्थगित है. जब तक कि वादे नहीं पूरे कर दिए जाते हैं. सभी किसान एक साल तक अलग अलग बॉर्डर पर जमे रहे, हर मौसम को झेला, ये पूरे देश का आंदोलन था, सबका बहुत बहुत धन्यवाद और बधाई, ये बहुत बड़ी जीत है. अभी भी सभी सवाल हल नहीं हुए, MSP कर्ज मुक्ति, फसल बीमा, आदिवासियों का सवाल अभी भी है. आगे चलकर और ताकत से लड़ेंगे, इसलिए 15 जनवरी को दिल्ली में बैठक रखी गई है.

जिन लोगों को परेशानी हुई उनसे माफ़ी मांगते हैं: किसान नेता शिव कुमार कक्का जी ने कहा- आंदोलन में सहयोग करने वालों का धन्यवाद, जिनको भी हमारे आंदोलन से तकलीफ हुई उनसे माफी मांगते हैं, शहीदों को श्रद्धांजलि. कृषि मंत्रालय के सचिव का सरकार के लैटर हेड पर वही बातें आई जो तय हुई थी. हमने लखीमपुर-खीरी का मुद्दा छोड़ा नहीं है उसे सुप्रीम कोर्ट की कमेटी देखेगी, 15 जनवरी को बैठक में समीक्षा कर आगे का फैसला करेंगे.

किसान नेता डॉ दर्शन पाल ने कहा- 19 नवंबर को मोदी जी ने एकतरफा घोषणा करके आंदोलन वापस ले लिए थे. 21 नवंबर को हमने पत्र लिखकर अपनी मांगे रखी जिसमें MSP, मुकदमे और मुआवजे की बात थी. मुकदमे तत्काल प्रभाव से वापस होने शुरू होंगे. ये संयुक्त किसान मोर्चा की एतिहासिक जीत है, कल का शोक का दिन है 11 दिसंबर से हम उठेंगे.

मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस में किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि आज हम एक बड़ी जीत लेकर जा रहें हैं, सरकार को झुका कर जा रहे हैं. ये एक शुरुआत है, हम समीक्षाएं करेंगे कि हमने क्या पाया. जिन लोगों ने आंदोलन में कुर्बानी दी उनकी वजह से ही आन्दोलन चल पाया. आंदोलन में मदद करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद, NRI लोगों ने भी मदद की और सरकार ने उन पर केस भी किए. NIA और ED के छापे भी पड़े. हम 15 जनवरी को समझौते की समीक्षा करेंगे, अब ये संयुक्त मोर्चा ऐसा संस्था बन गई है जो सरकार के हर ग़लत कदम का जवाब देगी.

सरकार ने किसानों को भेजा है ये लेटर

Farmer's movement ended, after 14 months, Ghar Wapsi will start from December 11; crumbling tents

हरियाणा सरकार भी मुआवजे और केस वापसी पर राजी: हरियाणा सरकार ने भी किसानों को मुआवजे के तौर पर 5 लाख की मदद और केस वापस लेने की सहमति दे दी है. केंद्र सरकार ने भी सभी केस वापस लेने पर सहमति दे दी है. केंद्र ने MSP कमेटी में सिर्फ मोर्चे के नेताओं को रखने की बात भी मान ली है. इसी के साथ दिल्ली बॉर्डर पर 377 दिन से जारी किसान आंदोलन फिलहाल रोक दिया गया है.

लौटते किसानों पर बरसाएं जाएंगे फूल: हरियाणा SKM के नेताओं ने बताया कि कल CDS बिपिन रावत का अंतिम संस्कार है इसलिए हम जीत का जश्न नहीं मना रहे हैं लेकिन 11 दिसंबर को हम धूम-धाम से वापस लौटेंगे. उन्होंने बताया कि हरियाणा और यूपी में घर लौटते किसानों का फूल बरसाकर स्वागत किया जाएगा.

Topics: अड्डा ब्रेकिंग

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking