Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 11, 2022 | 7:32 PM
509
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हेतिमपुर/कसया। मच्छरों से होने वाले बीमारियों के मद्देनजर नगरपालिका कुशीनगर के सभी वार्डो में फॉगिंग कराने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रियेश गौड ने कसया एसडीएम कल्पना जायसवाल को प्रार्थना पत्र दिया ।
बताते चले की आज कल डेंगू का प्रकोप बहुत ही तेजी से फैल रहा है जो डेंगू एडीज मच्छरों से फैलता है , जिसमें जीका और चिकनगुनिया जैसे वायरस भी होते हैं। डेंगू बुखार होने पर मच्छर किसी को काटता है और फिर किसी और को काटता है , जिससे वे संक्रमित हो जाते हैं । प्रार्थना पत्र लेते हुए एसडीएम कल्पना जायसवाल ने नगरपालिका के ईओ प्रेमशंकर गुप्त को निर्देशित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया है ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया हेतिमपुर