कुशीनगर । चुस्त-दुरुस्त कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों मय पुलिस बल द्वारा शुक्रवार को सायं काल पैदल गश्त किया गया। इस क्रम में उतर प्रदेश बिहार सीमा पर बसा तरयासुजान थाना क्षेत्र के सीमा क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त हुआ, साथ ही संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की जा रही सघन चेकिंग किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान अमित कुमार शर्मा के अगुवाई में चौकी प्रभारी बहादुरपुर विनय कुमार मिश्र, आरक्षी धीरेन्द्र यादव,आरक्षी विरेन्द्र सिंह,आरक्षी आनंद राय,आरक्षी ब्रजेश यादव,आरक्षी विरेन्द्र गुप्ता,आरक्षी बिलास यादव, की टीम ने बहादुरपुर चौकी क्षेत्र के सलेमगढ़,बहादुरपुर, हफूआ बलीराम, हफुआ चत्रुभूज, चौकी प्रभारी तिनफेडिया सुभाष चन्द्र, उप निरीक्षक उपेंद्र यादव, की टीम ने रामपुर बंगरा,डुमरिया, जमसाडा में उप निरीक्षक प्रभात कुमार ,हेड कांस्टेबल सचिन,आरक्षी श्री कृष्ण मौर्या,आरक्षी सरवन यादव,के नेतृत्व में अहिरौली बंधे पर पैदल गस्त करते हुए आमजन व व्यापारियों से संवाद कर के सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में शुक्रवार को देर सांयकाल तरयासुजान थाना क्षेत्र के प्रमुख कस्बों में चाक-चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिका महिला सुरक्षा प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा ने पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए सायं काल पैदल गश्त किया गया। पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई।
पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद कुशीनगर पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…