Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 19, 2021 | 9:24 PM
612
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। आज जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा आमजनों के बीच सुरक्षा व शांति के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया गया। इस कड़ी में थाना तरयासुजान पुलिस ने क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में विभिन्न बाजारों में फ्लैग मार्च किया।
देरशाम क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचन्द कनोजिया के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चौधरी ने अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के प्रमुख कस्बे, गाँव मे फ्लैग मार्च कर आमजनों के बीच सुरक्षा औऱ शांति का संदेश दिया, वही कोविड गाइड लाइन की सतर्कता, का पालन करने के लिये तजियादारो से अपील किया।
फ्लैग मार्च कस्बा तमकुहीराज, सलेमगढ़ के अतिरिक्त ग्रामीण इलाकों में भी हुआ, जिसमे चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय, हेड कांस्टेबल श्री निवास सिंह, शशिकांत यादव,बिजली सिंह,आरक्षी अरबिन्द कुमार, आसुतोष राय,के अलावे भारी भरकम पुलिस टीम क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में शरीक रही।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान