Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 7, 2023 | 7:50 PM
371
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जिले के पडरौना ब्लॉक के सेमरा हर्दो टोला बेलवा में मानव योग मंच रजिस्टर्ड अखिल भारतीय एनजीओ द्वारा नि:शुल्क संचालित नर्सरी से कक्षा पांच तक के स्कूल में आज शुक्रवार को 50 बच्चों को मानव योग मंच एनजीओ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रताप उर्फ महन्त अमर नाथ जी ने बच्चों को नि:शुल्क कॉपी वितरण किया है।
मानव योग मंच के प्रदेश अध्यक्ष विश्वजीत नाथ जी ने कहां की संगठन का मुख्य उदेस्य गरीब व बेसहारे बच्चें जो पढ़ने के लिए इच्छुक हैं और पढ़ाई का खर्च अफोर्ड नही कर सकते हैं। ऐसे बच्चों को संस्था के तरफ से नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कराया जायेगा जिससे की पढ़ – लिख कर अपना व अपने देश व संस्था का नाम रोशन कर सकें और अपने परिवार का भरण पोषण भी कर सकें।
साथ ही संस्था के सदस्यों के साथ जुड़ कर जो लोग लोगों की मदद करते हैं जैसे कि जगह – जगह शाखा खोल कर महिलाओं के लिए सिलाई, व कड़ाई सिखाना, बुजुर्ग लोगों के लिए कपड़ा खाना आश्रय देना, युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण करा कर रोजगार दिलाना व देश भर में बड़ रहे प्रदुषण को रोकने के लिए जगह जगह पौधा रोपण करना, गरीब घर के लोग जो अपना दवाई का खर्च नही उठा सकते उनके लिए जगह जगह मेडीकल हेल्थ कैम्प लगाना आए दिन हो रहे महिलाओं के साथ अत्याचार पर प्रशासन के साथ मिल कर रोक लगाना। गरीब लोगों के हक को जो उनसे छीन कर खा जाते हैं उनको उनका हक वापस दिलाने का कार्य संगठन कर रही हैं। जीस किसी को हमारे संगठन के साथ मिल कर लोगों की सहयोग करना हैं वो हमारे ऑफिशियल नम्बर 9565162223 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Topics: पड़रौना