Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 28, 2025 | 6:30 PM
731
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना पटहेरवा पुलिस ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहा आरोपी पारस उर्फ पारसनाथ यादव को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
थाना पटहेरवा पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त पारस यादव पुत्र स्वर्गीय बुनई उर्फ बुनेली यादव, मूल निवासी मझवलिया उर्फ मझौलिया खास, टाड़ी टोला, थाना कटिया, जिला गोपालगंज (बिहार) है। उसके विरुद्ध थाना पटहेरवा में मु0अ0सं0 335/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज था। लंबे समय से वांछित चल रहे इस आरोपी की तलाश में पुलिस लगी हुई थी।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी की देखरेख में गठित पुलिस टीम ने लगातार प्रयासों के बाद अभियुक्त को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी रहे की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा, थाना पटहेरवा ,उप निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा, उप निरीक्षक अनुराग यादव, आरक्षी मणिशंकर पाण्डेय, आरक्षी ओमप्रकाश यादव, थाना पटहेरवा का नाम प्रमुख है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और जनपद को अपराध मुक्त बनाने के लिए किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।