गोरखपुर। मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर की शाहपुर पुलिस पर घर कब्जा कराने का संगीन आरोप लगा है. गोरखपुर में शाहपुर के थानेदार आनंद प्रकाश की शह पर दबंगों द्वारा जेसीबी से घर की बाउंड्री गिराकर कब्जा करने का दुस्साहस किया है. मामले की जानकारी होने पर गोरखपुर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने दबंगों को जमीन कब्जा कराने के आरोप में शाहपुर थानेदार आनंद प्रकाश को मंगलवार की रात में निलंबित कर दिया है. साथ ही हल्का दारोगा सुनील मिश्रा और सिपाही राहुल कुमार भी सस्पेंड किए गये हैं. एसएसपी ने थानेदार, हल्का दारोगा और सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये हैं. उरुवां थानेदार रहे दुर्गेश सिंह को शाहपुर थाने का प्रभार मिला है। एसएसआइ कैंट रहे प्रविंद राय को उरुवां का थानेदार बनाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहपुर थाना क्षेत्र के शक्ति नगर कालोनी में स्थित जमीन पर दबंगों ने जेसीबी के जरिए एक अगस्त की सुबह घर की बाउंड्री को गिरा दिया. हैरानी की बात यह है कि थाने से महज चंद कदम के दूरी होने के बावजूद पीड़ित पक्ष की सूचना पर भी मौके पर छह घंटे तक शाहपुर पुलिस नहीं गयी. इतना ही नहीं मामले की जानकारी थानेदार आनंद प्रकाश द्वारा अपने आलाधिकारियों को नहीं दी गयी.
मामला एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु के संज्ञान में आने पर एसएसपी ने सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह को मामले की जांच सौंपी थी। मंगलवार की रात में रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए।
गौरतलब है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमीन के दर्जनों मामले विवादित हैं. ऐसे में पुलिस के दम पर भूमाफिया अपना उल्लू सीधा करने की जुगत में लगे रहते हैं. लेकिन इस बार एसएसपी ने शाहपुर थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की सख्त कार्रवाई के साथ बाकी के थानेदारों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने का भी अल्टीमेटम दे दिया है.
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…