गोरखपुर | यातायात पुलिस के घूस लेने का ये तरीका देखकर लोगों ने अपने मजेदार कमेंट्स के जरिए पुलिस पर अपनी भड़ास निकाली शुरू कर दी।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान सड़क पर स्थित ठेले एवं ऑटो वालों से अपनी दबंगई भड़ास निकाल कर अनूठे तरीके से रिश्वत एक टेबल पर रखवा रहा है।
यह मामला सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद का है।
बड़े-बड़े सराहनीय कार्यों के दावे करने वाली गोरखपुर पुलिस का अमानवीय चेहरा अब खुद बड़े बड़े पुलिस अफसरों के सामने खुद का सिर झुकाने पर मजबूर कर रहा है।
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है, जिसमें कई बार तो लोग रातों रात स्टार बन जाते है, तो कई बाकर उनकी असलियत सामने आ जाती है या उनकी चोरी पकड़ी जाती है।
गोरखपुर की यातायात पुलिस की करतूत का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा हैं जिसमे एक मुन्ना सिंह नामक ट्रैफिक हवलदार दिन दहाड़े रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है।
हालांकि ये वीडियो कुछ दिन का ही है जो कि अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
मामला यह था कि यातायात हवलदार मुन्ना सिंह जो रेलवे बस स्टैंड पर अपने ड्यूटी में मुस्तैद था।
लालच जो ना करा दे।
वह अपने वर्दी के रौब पुलिसिया अंदाज में गन्ने की पेराई करने वाले ठेले से पैसे वसूलने लगे।
वहां पर यातायात के मुन्ना सिंह हवलदार ने यह भी कहा कि किस रोड पर जितने ऑटो वाले हैं सब के सब पैसा देते रहते हैं तुम क्यों नहीं दोगे जबकि गन्ने की पेराई करने वाले ने हाथ जोड़कर विनती करते हुए ₹50 रिश्वत मुन्ना सिंह को दिया, जबकि मुन्ना सिंह ने ₹50 रिश्वत की जगह और ज्यादा पैसे की मांग की।
लेकिन हाथ जोड़कर बिगड़ जाते हुए ठेले वाले ने ₹50 रिश्वत दे दिया और बोला कि अगले से बढ़ाकर कर दूंगा।
यह प्रकरण वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है।
क्या इस रिश्वतखोरी मामले में लीन यातायात के मुन्ना सिंह नामक हवलदार के विरुद्ध करवाई होगी.?
या ऐसे ही भ्रष्ट सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों की भेंट चढ़ती रहेगी आम जनता।
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…