रामकोला/कुशीनगर। योग शरीर के अंदर मौजूद पराभौतिक एवं कुदरती शक्तियों को एकत्रित कर आत्म चेतना से जोड़ कर मनुष्य को शाश्वत आनंद की अनुभूति कराने वाली भारतीय विद्या है। जिससे परम तत्व का साक्षात्कार एवं दैहिक एवं आत्मिक संतुलन स्थापित कर मनुष्य को ऊर्जावान बनाया जा सकता है उक्त उद्गार सनातन विश्वदर्शन मंदिर रामकोला धाम के प्रांगण में आयोजित विशाल योग शिविर को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने कहा। श्री राव ने कहा की वात, कफ एवं पित्त के असंतुलन से काया रोग ग्रस्त होती है लेकिन योगिक क्रियाएं आसन एवं व्यायाम के माध्यम से न केवल हार्मोन के संतुलन को ठीक करती है बल्कि आत्मा, मन एवं बुद्धि में तारतम्य उत्पन्न कर लोगों को पूर्ण मनुष्य में तब्दील करती है।
योग शिविर में आचार्य केदार कुशवाहा एवं योग शिक्षिका सुश्री रागिनी ने विभिन्न मुद्राओं एवं आसनों एवं प्राणायाम का प्रत्यक्ष अभ्यास कराया तथा योग क्रियाओं से शरीर एवं मन पर पड़ने वाले प्रभाव एवं लाभों से अवगत कराया, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, कपालभांति, सर्वांगासन, मंडुप आसन सहित दर्जनों आसनों को सहज एवं सरल तरीके से अभ्यास कराया।
योग शिविर के प्रारंभ में पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव, आरएसएस के जिला प्रचारक कुमार मनीष, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह,राजेंद्र ब्रह्मचारी एवं स्वरूपानंद बाबा ने ब्रह्मलीन भगवानानंद महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन किया। योग शिविर के आयोजक सत्यपाल गोविन्द राव ने भारी बरसात के बाद भी बड़ी तादाद में योग शिविर में उपस्थित महानुभावों के प्रति आभार प्रकट किया।
मंदिर के व्यवस्थापक स्वामी रंगनाथ महाराज ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।योग शिविर में श्री प्रदीप गोयल, नीरज गोयल, सूर्य प्रताप, संजीव सिंह एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन महेंद्र प्रसाद गोंड, मनोज सिंह एडवोकेट, चन्द्रहास सिंह,फतेह बहादुर दुबे, ऋषिकेश पांडे, उमेश तिवारी, दिनेश यादव, नागेश्वर पाण्डेय,आनंद सिंह, ध्रुवनारायण शर्मा, नीरव गोविन्द राव, हरिशंकर अग्रवाल,अमित कुमार सोनी,अक्षैयबर बर्नवाल,विकास चौहान सहित व्यवसायी, कर्मचारी, वकील, चिकित्सक, आदि ने शिरकत किया तथा अंत में दिव्य प्रसाद ग्रहण किया।
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रामकोला क्षेत्र के अन्तर्गत शिव दुलारी देवी दल डपट शाही महिला महाविद्यालय अहिरौली समेत कुुुुसम्ही आदि जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने अमवा धाम मंदिर परिसर ,उर्दहा शिवमंदिर,
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…