Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 29, 2021 | 7:42 PM
512
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। गुरूवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि उ0 प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री,परीक्षा वर्ष 2021 में सत्रांक परीक्षा के विषय में निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सत्रांक परीक्षा 2021 के अंको की फीडिंग किये जाने हेतु आवश्यक माड्यूल सम्बन्धित मदरसों के लाॅग इन पर उपलब्ध है, जो मदरसों के स्तर से कार्यवाही की जानी है।
1. मदरसा प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या परीक्षार्थीयों के सत्रांक आॅन लाइन मदरसा पोर्टल अपने पर्यवेक्षण में फीड किये जाने हेतु उत्तरदायी होंगे।
2. मदरसा द्वारा पोर्टल पर लाॅग-इन करने के पश्चात अपने डैशबोर्ड पर ही सत्रांक अंको की फीडिंग का लिंक मिल जायेंगा।
3. मदरसा द्वारा कक्षा एवं ब्रांच तथा वर्ष का चयन कर 10-10 परीक्षार्थियों के अंक फीड कर सुरक्षित किये जायेगे।
4. लाॅक करने से पूर्व अंको की फीडिंग में मदरसा स्तर से सुधाार किया जा सकता हैं।
5.परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों के संख्या से कक्षावार सत्रांक अंको की फीडिंग की संख्या से अनिवार्य रूप से मिलान कर ले।
6. लाॅक करने के पश्चात फीड किये गये अंको मे मदरसा स्तर से किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना सम्भव नही होगा, इसलिए भली-भाॅति मिलान करने के पश्चात ही डाटा लाॅक किया जाय।
7. मदरसा द्वारा डाटा लाॅक करने के पश्चात जनपद के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के स्तर से उसमें संशोधन किया जा सकता है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने प्रबंधक/प्रधानाचार्य, समस्त आलिया एवं उच्च आलिया स्तर के राज्यानुदानित एवं मान्यता प्राप्त मदरसों को निर्देशित किया है कि कि गत वर्ष 2020 की सत्रांक परीक्षा के अंको की आॅनलाइन फीडिंग में कतिपय मदरसो द्वारा लापरवाही की परिचय देते बिना मिलान के ही परीक्षार्थियों का डाटा लाॅक कर दिया था,जिसका प्रतिकूल प्रभाव परीक्षार्थियों के परीक्षाफल और उनके ऊपर पड़ा है। तत्क्रम में स्पष्ट किया जाता है कि मदरसा पोर्टल पर सत्रांक अंको के संशोधन की व्यवस्था नहीं है इसलिए सत्रांक अंको की फीडिंग पूर्ण सावधानी से की जाय एंव मिलान करने पश्चात ही डाटा लाॅक किया जाय।
उन्होने उक्त समस्त सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि कोविड-19 के बचाव/रोकथाम हेतु समय-समय पर भारत सरकार, राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाईडलाइन एवं प्रोटोकाॅल का अनुपालन करते हुए मदरसा पोर्टल पर सत्रांक अंको की फीडिंग दिनांक 05.08.2021 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर ली जाय। जिससे उपरान्त थ्योरी परीक्षा के अंको की फीडिंग प्रारम्भ की जा सके।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग