News Addaa WhatsApp Group link Banner

हाफ मैराथन प्रतियोगिता तिनफेड़िया, सलेमगढ़ युवाओं के लिए एक नई सोच; खेलो इंडिया,फिट इंडिया के माध्यम से देश आगे बढ़ने में अग्रसर- सांसद रमापति राम त्रिपाठी

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 2, 2022 | 6:42 PM
752 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

हाफ मैराथन प्रतियोगिता तिनफेड़िया, सलेमगढ़ युवाओं के लिए एक नई सोच; खेलो इंडिया,फिट इंडिया के माध्यम से देश आगे बढ़ने में अग्रसर- सांसद रमापति राम त्रिपाठी
News Addaa WhatsApp Group Link

सलेमगढ़/कुशीनगर । खेल और खिलाड़ीयों का एक ऐसा संबंध है जो विभिन्न जातिगत भावनाओं को तोड़ समाज के निर्माण में सहायक होता है। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने भी अपने सपनों के भारत में स्वस्थ्य भारत कि कल्पना कि थी जिसके आधार शिला पर आज भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी भी खेलों इन्डिया, फिट इण्डिया के माध्यम से उस मुहीम को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

आज की हॉट खबर- डोल समितियों के पदाधिकारियों संग पुलिस की बैठक

उक्त बातें दो अक्तूबर गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर हफुआ जीवन खेल मैदान में आयोजित हुए हाफ मैराथन दौड़ के पुरस्कार वितरण के दौरान बतौर मुख्य अतिथि माननीय देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कही। बतौर विशिष्ट अतिथि तमकुहिराज विधायक असीम राय ने कहा कि मद्य पान निषेध के भावना से कराया गया यह मैराथन प्रतियोगिता इस क्षेत्र के लिए यादगार लम्हा है। यहां मौजूद लोगों को साहसी यूवकों के साथ कदम से कदम मिलाकर इस क्षेत्र में संकल्प स्थापित करना चाहिए कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष पूर्व विधायक नन्द किशोर मिश्र ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के युवाओं में ऐसी प्रेरणा के साथ पहली बार आयोजित हुए 11 किलोमीटर का मैराथन धावकों के लिए संजीवनी का काम करेगा जो युवपुलिस,मिलेट्री,ओलोपिक, व राष्ट्रीय खेलों के दिशा में जाना चाहते हैं उनके लिए उत्साह वर्धन का काम तो करेगा ही समाज के एकता और मद्य निषेध के भावना से आयोजित इस कार्यक्रम से समाज में सकारात्मक सोच का विस्तार भी होगा। इससे पूर्व करीब 10:30 पर विधायक असीम राय, पूर्व विधायक नन्द किशोर मिश्र व भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रेम चन्द्र मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर तिनफेडि़या बाजार से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया प्रतिभाग कर रहे करीब 375 धावकों ने जमसडिया चौराहा होते हुए सलेमगढ़- मीया टोली के रास्ते हफुआ जीवन खेल मैदान तक कुल 11किलोमीटर का रास्ता तय किया जिसमें प्रथम स्थान बनारस के लाल रंजीत कुमार पटेल ने मात्र 25 मिनटों में हासिल की जबकि दूसरा व तीसरा स्थान‌ क्रमशः उमाशंकर यादव 30 मी व अभीषेक पासवान 32मी गोरखपुर को मिला जिनके साथ क्रमवार 50 धावकों में पुरस्कार वितरण किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष रोहित कुमार मिश्र ने धावकों सहित पहुंचे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया जब कि मंच का संचालन साहित्य विद नन्दा पाण्डेय ने किया।वही भाजपा के युवा नेता,युवाओं की दिल का धड़कन निलय कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियो से व्यक्तिगत रूप से मिल कर उनका उत्साह वर्धन किया। से आम लोगो द्वारा काफी सराहा गया।

इस दौरान कमेटी प्रबंधन के तरफ से अध्यक्ष युगुल किशोर,व्यवस्थापक पंकज पाण्डेय, उमेश चौरसिया, अजय चौरसिया,प्रकाश गुप्ता,संजुम श्रीवास्तव,अजय चौधरी, उमेश गुप्ता,पवन जायसवाल, विकास गुप्ता,अजीत गोड़, रामविलास मद्धेशिया,शतीश घर
चौबे,सुनील ठाकुर, मनीषा ठाकुर, सुमित गोड़, दिलिप कुशवाहा,कुन्दन, मंटू, अंकुश गोबिंद प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।जबकि थानाध्यक्ष तरयासुजान आरके सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी तिनफेडिया निरंजन राय सहित पूरी टीम हर गतिविधियों से निपटने के लिए सक्रिय तौर पर मौजूद रहीं।

Topics: तरयासुजान सलेमगढ़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking