Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jun 7, 2021 | 11:03 PM
2540
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बोधीछपरा गांव में सोमवार की दोपहर मृतक जयप्रकाश सिंह का शव गांव आने के बाद परिजनों सहित गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण गांव से 100 मीटर दूर हनुमानगंज थाने के गेट पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर उपस्थित हनुमानगंज पुलिस के जवानों व ग्रामीणों में तीखी नोकझोक शुरू हो गई। दोनों ओर से बहसबाजी के बाद रेलवे ट्रैक से पत्थर उठाकर चलने लगे। ग्रामीण युवा, महिलाएं सहित गांव से से कड़ो की संख्या में गांव के लोग दौड़ पडे। मौके पर लगभग दो घण्टे तक ग्रामीणों व पुलिस के बीच पत्थरबाजी होती रही। कभी गांव के लोग झुण्ड बनाकर पुलिस पर ईंट पत्थर चला रहे थे वहीं जबाब में पुलिस के जवानों ने भी ईंट पत्थर चलाए। गांव से थाने तक की सड़क रेलवे ट्रैक पर बिछे पत्थरों से भर गई। सूचना पाकर नेबुआ नौरंगिया, कप्तानगंज, खड्डा सहित चार थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवाजी सिंह, एस ओ खड्डा पुलिस जवानों को साथ लेकर आगे बढ़ते हुए मृतक के नात रिश्तेदारों सहित ग्रामीणों का मान मनौवल करते रहे। घटना स्थल सहित आस पास का पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया तो गांव के लोग भी जमे रहे। मृतक के परिजन सहित गांव के लोग आरोपियों की फांसी की सजा, मृतक आश्रितों को 20 लाख मुआवजा, मृतक की पत्नी आशा को पेंशन, व पैतृक संपत्ति में मृतक के सम्पूर्ण अंश दिलवाने व मृतक के लड़के व पत्नी को खड्डा के एक एसआई द्वारा मारपीट कर मां व लड़के को प्रताड़ित करने के जुर्म में कार्रवाई की मांग पर अडे रहे। थोडी देर बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम अरविंद कुमार, तहसीलदार डा. एस.के. राय, नायब तहसीलदार रवि यादव मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों सहित गांव के लोगों को समझाया बुझाया तो पांच बजे के लगभग गांव के लोगों की सहमति व परिजनों ने लिखित मांगपत्र आलाधिकारियों को सौंपा। अधिकारियों द्वारा सभी मांगो पर समुचित कार्रवाई के आश्वासन पर सड़क से मृतक के शव को सड़क के किनारे रखा गया। कार्रवाई के आश्वासन पर लोग दाह संस्कार को राजी हुए। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर- ट्राली पर लकडी लदवाकर व परिजनों को घर भेजते हुए थाने से थोडी दूर पर गण्डक के तट पर शव संस्कार के लिए भिजवाया जहां शव का दाह संस्कार हुआ।पुलिस व ग्रामीणों की झड़प व पत्थरबाजी में एस ओ हनुमानगंज पंकज गुप्ता सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये जबकि गांव की कुछ महिलाओं सहित दर्जनों गांव के लोग भी चुटहिल हुए हैं।
देर रात जिलाधिकारी कुशीनगर एस.राज लिंगम व पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय घटना स्थल का जायजा लिया व हनुमानगंज थाने पर बैठकर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एहतियातन गांव में पुलिस चौकसी बढा दी गई है।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा हनुमानगंज