बोदरवार/कुशीनगर .क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में स्थित भगवान् शिव के शिवालय में महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग के उपर जलाभिषेक किया गया I इस दौरान हर हर महादेव के जयकारों के साथ भजन व कीर्तन से समूचा क्षेत्र गुंजायमान रहा I
विदित हो, कि 26 फरवरी बुधवार को विकास खंड कप्तानगंज के ग्राम सभा कुंदूर, अगया, मंसूरगंज, भिसवा, लक्ष्मीपुर, घुरहुपुर, शाहपुर, हरपुर मछागर, बड़हरानागा, मुजडीहां, पकड़ी, लखीमा, सोहरौना, बसंतपुर, अवरहीं कृतपुरा, वेलवा, गंगराई, सोमली, बड़हरा बाबू, भलुही, अमडीहा,बोदरवार, मठिया, असना, बनकटा, आदि ग्राम सभाओं के शिव मंदिरों में स्थित शिवलिंग पर श्रद्धालुओं द्वारा ऊँ नमः शिवाय मंत्र का उच्चारण करते हुए और हर हर महादेव के जयकारों के साथ जलाभिषेक किया गया I
जिस ग्राम सभा में शिव मंदिर नहीं था वहाँ के भक्तजनों द्वारा अपने नजदीकी ग्राम सभा में स्थित शिवालयों पर जाकर पूजन अर्चन का कार्य किया गया I इस पावन पर्व पर मंदिरों के प्रांगण में मेले जैसा माहौल बना रहा I और ग्रामीणों सहित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही I
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…