Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 5, 2023 | 5:42 PM
994
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर पगरा के सामने एक पेट्रोल पंप के पास खडी ट्रक से 52बोरी चावल चोरी।
मंगलवार देर रात पी डी एग्रो बस्ती से 1308बोरी चावल लेकर ट्रक संख्या यू पी 53डीटी 9491के चालक/मालिक रामप्रवेश राजभर पुत्र शम्भू निवासी भिस्वा थाना तरकुलवा जिला देवरिया बंगाल के लिए चला।जो कुशीनगर जनपद के हाटा पगरा हाइबे पर पेट्रोल पंप के पास रात 11.30 बजे अपना ट्रक खडा कर सो गया।सुबह चार बजे के लगभग जगा तो देखा ट्रक में लदे चावल में से 52बोरी चावल चोरी हो गया था।
इस सम्बन्ध में ट्रक चालक ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए विधिक कार्यवाही में जुट गयी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा