Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 27, 2023 | 6:22 PM
665
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
हाटा गौरी बाजार रोड पर स्थित मोतीपाकड़ श्रीकांत के गांव के टोला कविलेसहा चौराहे पर मंगलवार की शाम महाराजगंज जनपद के कोठीभार थाना के गांव हरपुर निवासी 30 वर्षीय राम प्रवेश कोतवाली क्षेत्र के गांव चतुरचक रिश्तेदारी मे आए हुए थे। मंगलवार को दोपहर में अपने रिश्तेदार के 15 वर्षीय चुलबुल कुमारी को बाइक से अपने गांव लेकर जा रहे थे कि वे मोतीपाकड़ श्रीकांत के गांव के टोला कविलेसहा चौराहे के सामने पहुंचे थे कि हाटा की तरफ से गौरी बाजार की ओर जा रही कार व बाइक में टक्कर हो गई। इस घटना में रामप्रवेश की मौके पर मौत हो गई जबकि चुलबुल कुमारी गंभीर चोटिल हो गयी।
राहगीरों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी व चुलबुल कुमारी को हाटा सीएचसी पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख कर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वही मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने बाइक व कार को अपने कब्जे में ले आवश्यक कार्यवाही में जुट गयीं।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा