हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव में महादेव छपरा रोड के किनारे नाले में बाइक सवार 45वर्षीय व्यक्ति का शव मंगलवार सुबह मिला।
सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतू भेज आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
मंगलवार सुबह महादेव छपरा रोड के किनारे नाले में अहिरौली तुलादास निवासी रामछपित पुत्र फेकू प्रसाद उम्र 45वर्ष का शव मिला वही बगल में मृतक का वाइक भी पडा मिला।मृतक के शरीर पर कान के पास खरोच था देखने से प्रतीत हो रहा था कि सोमवार की रात में वाइक अनियंत्रित होने के चलते यह घटना घटी है,मृतक पेशे से राजमिस्त्री बताया जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
स्व. माता पाना देवी और पिता रामनरेश की स्मृति में हुआ आयोजन खड्डा, कुशीनगर।…
कुशीनगर । जनपद में अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…