हाटा/कुशीनगर। स्थानीय नगर में सोमवार देररात एक जालसाज ने स्थानीय नगर निवासी सुधीर वर्मा को फोन कर दस ग्राम सोने के चैन का आर्डर किया, मौके पर डिलेवरी करने पहुचे लोगों से जालसाज चैन लेकर फरार हो गए, पुलिस ने उच्चका को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय नगर में सुधीर वर्मा की सोने की दुकान है, उनके मोबाइल नम्बर पर फोन आया कि मै मैक्स हास्पीटल के डा विपीन सिंह बोल रहा हूं मेरे हास्पीटल पर चैन को भेज दे,चैन मिलते ही भुगतान कर दूंगा। सुधीर वर्मा ने बतया की उन्होंने अपने दो स्टाप के साथ सोने का चैन मैक्स हॉस्पिटल पर भेजा, जहा हास्पीटल के बाहर एक व्यक्ति मिला और मेरे स्टाप को उलझाकर चैन लेकर फरार हो गया।
लोगों द्वारा दौडा कर पकडा गया मौके पर पहुची पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। स्वर्ण व्यापारी ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…