Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 19, 2022 | 6:31 PM
733
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में एक दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अलग अलग खेलों में भाग लिया। शनिवार को राजकीय महाविद्यालय में एक दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा एवं खेलकूद समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ चैतन्य कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
तत्पश्चात क्रीड़ाधिकारी डा दुर्गेश त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को अनुशासन व खेल भावना बनाएं रखने का निर्देश दिया। सर्वप्रथम बालीवाल खेल का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष व बीए द्वितीय वर्ष के छात्रों के बीच खेला गया जिसमें बीए प्रथम वर्ष विजेता व बीए द्वितीय वर्ष उप विजेता रहा। प्रतियोगिता में ऊंची कूद एवं लंबी कूद सहित अन्य प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्राचार्य डॉ चैतन्य कुमार ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों से प्रतिभाओं का निखार होता है।और कहा कि क्रीड़ा में विजय या पराजय का कोई मतलब नहीं है। खेल में अनुशासन के साथ प्रतिभाग करना ही सबसे महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका डा देवेश मणि त्रिपाठी ने किया।
इस दौरान डा अभिषेक कुमार मिश्र, डा अनिता गौतम, डा अल्पना सिंह डा तनु श्रीवास्तव, डा विकास कुमार, डा अजय राय, डा सुब्बाराव, डा दीपक,हरिकेश कुमार, राजेश,व योगेश कुमार सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Topics: हाटा