Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Oct 18, 2021 | 3:32 PM
811
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)।स्थानीय नगरपालिका परिषद के वार्ड नम्बर 18 हनुमाननगर (पैकौली)निवासी कुमारी शिल्पा यादव पुत्री रमाकान्त यादव को हिसार(हरियाणा)में आयोजित पांचवी सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता 2021मे प्रतिभाग करने से पहले सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष हाटा नगर कुसुमावती देवी पत्नी सुभाष सिंह बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक कमलेश सिंह, बूथ अध्यक्ष संतोष बर्नवाल, पूर्व प्रधान उमाशंकर सिंह, आदि लोगों ने खिलाड़ी शिल्पा यादव व कोच राजेश कुमार गुप्ता को माला पहनाकर अग्रिम शुभकामना देते हुए प्रतियोगिता मे सम्मिलित होने तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
Topics: हाटा