Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 22, 2021 | 3:11 PM
812
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय नगर विकास खंड मुख्यालय के समीप चल रहा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 15शैय्या का हाल बेहाल है, आमजन के उपचार के लिए 15 स्वास्थ्यकर्मी कागज में तैनात हैं परंतु मौके पर तीन ही कार्यरत है।एक तरफ शासन आम जन के लिए तत्पर है तो वही स्वास्थ्यकर्मी शासन के मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं।
सोमवार को न्यूज अडडा टीम नगर में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर 1.40 पर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुचे जहा मौके पर नगर के संतोष मिश्र व कुछ अंय लोग दवा ले रहे थे जहां महिला डाक्टर किरण कुमारी, स्टाफ नर्स नीलम सिंह व वार्ड वाय पंकज कुमार मिले।मौके पर तैनात महिला डाक्टर से जब पुछा गया कि कुल कितने का स्टाप है तो बताया कि ग्यारह लोगों का,टीम ने पुछा अंय लोग कहा है तो बताया कि प्रभारी चिकित्साधिकारी डा सीता रमन शरण अभी कुछ देर पहले दवा लेने के लिए जिला मुख्यालय गये है सूचना दे दिया गया अभी आ रहे।15शैय्या वाले अस्पताल को जब जाकर अंदर देखा गया तो शैय्या के ऊपर दवा का गत्ता रक्खा गया।इस तरह से इस स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर जहा अपने दायित्वों का पालन करने में असफल है व साफ सफाई के मामले में भी असफल है एकतरफ जहां केंद्र पर तैनात डाक्टर मनमानापन कर रहे हैं वही कुछ बिना डयुटी किए ही बेतन उठा रहे हैं।कुछ देर बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी मौके पर उपस्थित हो गये और जब उनसे पुछा गया कि ग्यारह कर्मचारियों के तैनात होने के बाबजूद तीन कर्मचारी क्यों मौजूद हैं तो इस पर चुप्पी साध गये।भला हो इस देश का जहा शासन के मंशा के बिपरीत नौकर शाह काम कर रहे हो उस प्रदेश का भला कभी नहीं हो सकता है।शासन व प्रशासन को चाहिए कि इस तरह के कर्मचारियों के बिरुद्व सख्त बिभागीय कार्यवाही करे जिससे आने वाले लोगो के लिए एक मिशाल कायम हो।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा