हाटा/कुशीनगर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव पोखरभिंडा में गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने गये युवक की डुबने से मौत हो गयी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
बुधवार दोपहर बाद मित्रों के साथ तालाब में नहाने गये सलमान अंसारी पुत्र मुन्ना उम्र 12 वर्ष निवासी पोखरभिंडा थाना हाटा तालाब में डुब गया साथ नहाने गये उसके मित्र गणो ने बहुत ढुढा परंतु नहीं मिला, बहुत ढुढने के बाद ढाई घंटे के बाद सलमान का शव मिला जिसे परिजन लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। सलमान के परिजन शव को लेकर टैम्पो से घर जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही पुलिस पहुच गयी और शव को कोतवाली लायी। परिजन शव को पीएम कराने को तैयार नहीं दिख रहे थे परंतु पुलिस के समझाने पर परिजन तैयार हो गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…