हाटा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के बिरुद्व के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वृहस्पतिवार को हाटा कप्तानगंज मार्ग पर सुबह दस बजे के लगभग सुदामाचक पोखरा के पास उपनिरीक्षक आशीष कुमार मयटीम ने वांछित अभियुक्त नन्हे पुत्र लियाकत शाह उम्र 23वर्ष निवासी वार्ड नं दो पिपरा शितल उर्फ बकराबाद हाटा को गिरफ्तार किया ,जमा तलाशी के दौरान पुलिस ने एक 12बोर तंमचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
उपरोक्त बरामदगी के आधार पर वांछित अभियुक्त को सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।इस गिरफ्तारी के दौरान का०जितेंन्द्र यादव,अजीत यादव, अन्य मौजूद रहे।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…