हाटा/कुशीनगर । ईद उल अजहा (बकरीद)के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पुरी तरह से तैयारियों में जुट गया है इसी क्रम में बुधवार को को प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने हाटा नगर व सुकरौली बाजार में में निकाला बाइक मार्च और आमजनमानस को दिलाया सुरक्षा का अहसास।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने वाइक मार्च के दौरान लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने का अपील किया व कहा कि त्यौहार में खलल डालने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी ।बाइक मार्च कोतवाली से होते हुए मुख्य बाजार गोरखपुर चौराहा होते हुए ढाढा,तितला, सुकरौली नगर का मार्च किया गया ।
इस दौरान अपराध निरीक्षक संजय कुमार शाही,नगर चौकी इंचार्ज प्रविंद कुमार राय,हेका सत्यनारायण राय का०सचिन यादव,रंजीत सिंह, जितेंद्र यादव मनोज यादव मो०कैफ सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे।
सलेमगढ़, कुशीनगर।सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में आगामी तीन जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका,…
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…