Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Sep 23, 2021 | 3:52 PM
914
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। जनपद के कोतवाली हाटा से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है , जिसमे मोरंग बालू के सप्लायर ने ट्रक चालक से बालू तो ले लिया लेकिन पैसा देने में आज भी आनाकानी कर रहा है। मामला इतना ही नही है, कोतवाली हाटा में पूर्व में तैनात एक सिपाही की आडियो इस कदर वायरल हुई की बालू की खेल का पर्दा उठाने लगा, पुलिस अधीक्षक ने मामले को सज्ञान लेकर उक्त सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। लेकिन आज भी ट्रक चालक अपने बालू की कीमत के लिए दर-दर भटक रहा है।
एक पखवारे पूर्व में हाटा कोतवाली में तैनात सिपाही अखिलेश गुप्ता का ऑडियो वायरल हुआ था साथ में वैभव का भी ऑडियो वायरल हुआ था इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने सिपाही को पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया है, लेकिन हाटा पुलिस द्वारा वैभव नाम से चर्चित व्यक्ति पर कार्यवाही तक नही किया गया । बकौल शिकायती पत्र में ट्रक मालिक ने बताया हैं कि मोरग गिराने के बाद वैभव सप्लायर ने पैसे को रोक लिया और हमे मुसलमान शब्द बोलते हुए गाली गलौज करने लगा औऱ जान से मारने की धमकी भी दी,औऱ मेरा पैसा नही दिया। जिससे पीड़ित ने पैसे दिलवाने के लिए अनेको अधिकारी से गुहार लगाया कि जल्द से जल्द मुझे वैभव नाम चिन्हत व्यक्ति से पैसे दिलवाया जाय। काश! कोतवाली पुलिस उक्त व्यक्ति को चिन्हित करते हुये उचित कार्यवाही करती।

Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान हाटा