News Addaa WhatsApp Group link Banner

हाटा: मोरंग गिराने के बाद बालू सप्लायर ने पैसे देने से किया मना

Ved Prakash Mishra

Reported By:
Published on: Sep 23, 2021 | 3:52 PM
914 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

हाटा: मोरंग गिराने के बाद बालू सप्लायर ने पैसे देने से किया मना
News Addaa WhatsApp Group Link
  • ट्रक मालिक ने आला अधिकारी को दिया शिकायती पत्र
  • थाना हाटा कोतवाली का घटना

हाटा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। जनपद के कोतवाली हाटा से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है , जिसमे मोरंग बालू के सप्लायर ने ट्रक चालक से बालू तो ले लिया लेकिन पैसा देने में आज भी आनाकानी कर रहा है। मामला इतना ही नही है, कोतवाली हाटा में पूर्व में तैनात एक सिपाही की आडियो इस कदर वायरल हुई की बालू की खेल का पर्दा उठाने लगा, पुलिस अधीक्षक ने मामले को सज्ञान लेकर उक्त सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। लेकिन आज भी ट्रक चालक अपने बालू की कीमत के लिए दर-दर भटक रहा है।

आज की हॉट खबर- फरारी खत्म! गैंगस्टर एक्ट का 25 हजार का इनामी अपराधी...

एक पखवारे पूर्व में हाटा कोतवाली में तैनात सिपाही अखिलेश गुप्ता का ऑडियो वायरल हुआ था साथ में वैभव का भी ऑडियो वायरल हुआ था इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने सिपाही को पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया है, लेकिन हाटा पुलिस द्वारा वैभव नाम से चर्चित व्यक्ति पर कार्यवाही तक नही किया गया । बकौल शिकायती पत्र में ट्रक मालिक ने बताया हैं कि मोरग गिराने के बाद वैभव सप्लायर ने पैसे को रोक लिया और हमे मुसलमान शब्द बोलते हुए गाली गलौज करने लगा औऱ जान से मारने की धमकी भी दी,औऱ मेरा पैसा नही दिया। जिससे पीड़ित ने पैसे दिलवाने के लिए अनेको अधिकारी से गुहार लगाया कि जल्द से जल्द मुझे वैभव नाम चिन्हत व्यक्ति से पैसे दिलवाया जाय। काश! कोतवाली पुलिस उक्त व्यक्ति को चिन्हित करते हुये उचित कार्यवाही करती।

Hata: The sand supplier refused to pay after the moorang fell

Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking