Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 2, 2022 | 6:17 PM
409
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। विकाश खण्ड हाटा के बीआरसी भवन के प्रांगण में चल रहे मांडल विद्यालय को उप जिलाधिकारी द्वारा गोद लिया गया l इसके क्रम में उनके द्वारा छात्रों को खेलने के लिए झुला सहित कई संसाधन उपलब्ध कराया गया हैं, जिसको बच्चों ने खुब खेल -कूद रहे हैं और झुले का आनंद उठा रहे हैं l इनसे बच्चों को खेलने- कुदने में जहाँ शारीरिक व मानसिक विकास होगा तो वही यह उनको काफी कुछ सीखने का अवसर प्रदान करेगा।
खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती रीता गुप्ता ने बताया कि उक्त विद्यलय को उपजिलाधिकारी द्वारा गोंद लेकर इसका बिकास कार्य कराया जा रहा है और बच्चों को पढ़ने लिखने के साथ साथ खेलने कुदने के लिए हर संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि बच्चों को पढ़ने के साथ -साथ खेलने में कोई असुविधा न हो l निपुण भारत मिशन के तहत सभी बिद्यालयो में कार्य किया जा रहा है और विकास योजना के तहत विकास खण्ड के सभी बिद्यालयो के कायाकल्प योजना के तहत कार्य किया जा रहा हैl
Topics: हाटा