हाटा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। तहसील परिसर में स्थापित नवनिर्मित ग्राम न्यायालय भवन का निरीक्षण शनिवार को इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के अध्यक्ष एवं विशेष न्यायाधीश एससी एसटी कोर्ट राजेश उपाध्याय ने किया। निरीक्षण के दौरान अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान पेयजल, बैठक हाल,शौचालय व सुरक्षा आदि कार्यों के गतिविधियों को देखा और सभी निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। तहसीलदार सुमित कुमार सिंह व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्र भूषण पाण्डेय के साथ बैठक कर जल्द से जल्द न्यायालय शुरू कराने का आश्वासन दिया।
अपर जिला न्यायाधीश द्वितीय रविंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम न्यायालय भवन की आख्या उच्च न्यायालय को प्रस्तुत किया जाएगा। जहां से मिले आदेश के अनुसार न्यायालय संचालन के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति होगी। इससे क्षेत्रीय लोगों को राजस्व सहित अन्य मामलों को स्थानीय स्तर पर समाधान होने से काफी राहत मिलेगी।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…