दोस्तों महिलाओं की आत्मनिर्भरता आज के समाज में उतनी ही जरूरी है जितनी पुरुषों की। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से भी कई सारे initiative लिए गए हैं। उनकी आत्मनिर्भरता के लिए छोटे छोटे उद्योगों में महिलाओं को सक्षम बनाने और उनका सहयोग करने का प्रयास किया जा रहा है। दोस्तों इस पोस्ट में आपको महिला ग्रुप लोन कैसे ले क्या दस्तावेज की जरुरत है सब बताएँगे
यदि आप उनके बारे में एक एक कर सभी Mahila Group Loan Finance Company के जानकारी लेने चाहते है तो आप मेरे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ सकते है, जिससे आपको महिला ग्रुप लोन देने वाले सभी कंपनियों के नाम लिस्ट देखने को मिलेंगे और उसके फायदे और नुकसान भी आपको देखने को मिलेंगे.
Mahila Group Loan के लिए लिए आवश्यक दस्तावेज
- जिस बैंक से आप ग्रुप लोन लेने चाहते है उसका अवेधन फॉर्म
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड / फॉर्म 60
- जॉइंट फोटो ( मेंबर और जिसके ऊपर वह डिपेंड है )
- एक रेवेन्यु टिकट
- बैंक अकाउंट नंबर ( कस्टमर का )
- इनकम प्रूफ
- लोन फॉर्म के ऊपर ग्रुप मेंबर का सहमती
- महिला ग्रुप लोन कौन कौन ले सकते है ( Eligibility )
- आपको भारतीय होना अनिवार्य है
- आप जिस ग्रुप से लोन लेने चाहते है उससे आपका घर का दुरी 1 किलोमीटर होना चाहिए
- आवेदक का उम्र लिमिट 18 वर्ष से 59 वर्ष होना चाहिए
- आपके पास महिला ग्रुप होना चाहिए जिसमे 10 से 15 महिलाये सामिल हो सके.
- जो कस्टम ग्रुप लोन लेना चाहते है उसके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के रूप में होना चाहिए.
- महिला ग्रुप लोन के लिए मेंबर को एक जॉइंट फोटो देना होता है जो की उसके फैमिली के कोई भी मेम्बर हो सकते है जैसे : उसके पति,पिता,लड़का,लड़की,भाई, बहन, आदि.
महिला ग्रुप लोन कैसे मिलता है
महिला ग्रुप लोन लेने का दो तरीका दिया गया है जो की कुछ इस प्रकार है
- महिला ग्रुप लोन लेने के ऑनलाइन प्रोसेस
- महिला ग्रुप लोन लेने का ऑफलाइन प्रोसेस
महिला ग्रुप लोन लेने के ऑनलाइन प्रोसेस
महिला समूह लोन ऑनलाइन लेने के लिए आप मेरे द्वारा दिए गए पॉइंट को देख कर आप खुद से ग्रुप लोन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
- सबसे पहले आपको जिस बैंक से ग्रुप लोन लेने है उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
- उसके बाद उसके होम पेज पर आपको Micro Loan या Group Loan का आप्शन मिलेगा, उसके ऊपर क्लिक करना है
- माइक्रो लोन के ऑप्शन पर क्लिक करते है आपके सामने उस लोन से सम्बंधित सभी जानकारी आपके सामने आजायेगा
- सभी जानकारी को सही से पढ़ने के पड़ और उसके योग्यता को जानने के बाद आपको निचे Apply Now पर क्लिक करना होता है.
- Apply Now पर क्लिक करते है आपके सामने महिला शमुह लोन का ऑनलाइन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको पूछे गए डिटेलस को एक एक कर डालना है और अंत में सबमिट कर देना है.
- सबमिट होते ही आपक सारा डिटेल पास के ग्रुप लोन देने वाले ऑफिसर के पास चला जायेगा जो आपसे कांटेक्ट कर ग्रुप लोन के सभी नियमो को फ्लो कराएगा और आपको महिला ग्रुप लोन मिल जायेगा.
महिला ग्रुप लोन लेने का ऑफलाइन प्रोसेस
यदि आप महिला ग्रुप लोन को ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको बहुत ही सहूलियत है इसके लिए आप निचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ें.
- सबसे पहले आपको महिला ग्रुप लोन देने वाले बैंक के नजदीकी ऑफिस में जाना है
- वहा पर ग्रुप लोन देखने वाले ऑफिसर से मिलाना है और उनसे लोन लेने के प्रक्रिया के सभी सम्बंधित जानकारी लेने है
- फिर उस ऑफिसर से आपको अपने लोकेशन देने है और एक शमुह खोलने के लिए बोलना है
- ऑफिसर द्वारा बताये गए सभी प्रोसेस को पूरा करते है आपके यहाँ एक ग्रुप बन जानेगा जिसमे आप महिला ग्रुप लोन ले सकते है.
- यदि उस समूह में और भी लोग जुटाना चाहे तो अपने डॉक्यूमेंट जमा कर के ग्रुप के बाकि मेंबर के सहमति से जुट सकते है.
- ऑफिसर द्वारा सभी कस्टमर का हाउस विजित करने के बाद उसके लोन फॉर्म लोन देने के लिए अप्प्रूव हो जाते है.
तो इस प्रकार आप महिला ग्रुप लोन ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है और अपने और अपने पास के सभी महिलाओं को एक बितिये संस्था से जोड़ सकते है जिससे वे अपने कार्यो कर आसानी से आगे बढ़ सकती है.
नोट: ऊपर जितने भी जानकारी दिए गए है सभी नियम के आलावा भी अगर किसी बैंक को आपके और भी जानकारी या किसी प्रकार का दस्तावेज लगता है तो आपको देना होगा, आपको उस बैंक के नियम को मानना होता है जिस बैंक से आप लोन ले रहे है.