कुशीनगर। तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड के बहुरिया टोला स्थित कठबसिया देवी स्थान पर बुधवार से आयोजित 15 वेंं कठबसिया महोत्सव में कथावाचक स्वामी विभूति नारायण महराज ने श्रद्धालुओं को सती प्रसंग सुनाया।
कथावाचक ने कहा कि नारी का सम्मान तभी तक सुरक्षित है जब वह पतिव्रत धर्म का पालन करते हुए पति के आदेश का सम्मान करे। कथाक्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि महाराज दक्ष ने यज्ञ का आयोजन किया किंतु अपने दामाद भगवान शिव को निमंत्रण नही भेजा। सती जिद कर वहां पहुंची तो अपने पति के लिए आसन न देख सती ने हवन कुंड में समाकर यह का विध्वंस कर दिया। तब दुनिया को शिव के तांडव का सामना करना पड़ा। इस दौरान महंत नारायण दास, हरिकेश दास, विभूति ठाकुर आदि मौजूद रहे।