Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 27, 2022 | 1:38 PM
761
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। समाधान दिवस तरयासुजान थाने पर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेन्द्र कुमार सिंह ने थाने पर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुना वही थाने पर मौजूद क्षेत्रीय लेखपालों को निर्देशित किया कि सभी लेखपाल अपने अपने क्षेत्र के वीपीओ के बराबर संपर्क मे रहे जिससे क्षेत्र में आने वाली समस्याओं का त्वरित किया जा सके ।
उन्होंने आईजीआरएस मुंशी को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले हर प्रार्थना पत्रों को तत्काल किया जाए कंप्यूटर में अंकित कर थाने पर आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं का त्वरित गति से किया जाए निस्तारण थाने से किसी भी फरियादी को ना किया जाए वापस उनके समस्याओं को सुनने के बाद समस्याओं का किया जाए निराकरण प्रार्थना पत्र जिस स्तर का हो उस स्तर का किया जाए करवाई अगर निस्तारित तत्काल करने लायक हो तो तत्काल उक्त प्रार्थना पत्र का किया जाए निस्तारण नहीं तो मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराने के बाद की जाए कार्रवाई किसी भी जमीनी विवाद पर सिर्फ पुलिस को विवादित स्थल पर ना भेजा जाए राजस्व व पुलिस टीमों को साथ में ही भेज कर निस्तारित कराने का करें कार्य जिससे समस्याओं का मौके पर हो सके निस्तारण थाना समाधान दिवस पर चौकी प्रभारी बहादुरपुर अवनीश कुमार सिंह,चौकी प्रभारी तिनफेड़िया , राजस्व कानूनगो सिसवा देव चांद भी रहे मौजूद।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान