Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 22, 2021 | 12:54 PM
1283
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की पुलिस की आज एक अनुकरणीय पहल समाज के पटल पर काबिले तारीफ सामने उजागर हुई है। कर्तव्य एवं भाई -बहन के पवित्र आदरणीय शुभपर्व के सुअवसर पर कुशीनगर जनपद के कोतवाली पड़रौना के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह द्वारा रक्षाबंधन का त्यौहार हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी सुदुर अकबर पुर के मुसहर टोली में समाज के दबे कुचले समझे जाने वाले परिवारों के महिलाओं के साथ भाई -बहन के पवित्र रिस्तों से संजी संवरी पर्व को उपहार भेंट करते हुए रक्षासूत्र तो बंधाया ही है आशिष भी लिया है।
खबर आ रही है कि आज सुबह के जरूरी दिनचर्या के पश्चात प्रभारी निरीक्षक पड़रौना कोतवाली अनुज कुमार अपने लावा लश्कर के साथ मुसहर टोली पहुँच कर स्थानीय महिलाओं से राखियां बंधवाई। उन्हें उपहार एवं कोरोनाकाल में सावधानी बरतने के लिए फेसमास्क भी भेंट करते हुए उनका आशिष लिया। तमाम मुँहबोली बहनों ने गदगद हो भाई दारोगा जी की आरती उतारी और उन्हें लखलख बधाई भी दी है।
सनद रहे कोतवाल अनुज हमसे दबे -कुचले निरीह लोगो के सेवा अपनी कार्य दिवस के बचे समय मे किया करते है। आज इनके इस कार्य की चहुँओर प्रशंसा सुनी जा रही है।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना