News Addaa WhatsApp Group link Banner

उ.प्र.पुलिस की अनुकरणीय पहल! शाबाश दारोगा जी! पड़रौना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने मुसहर परिवारों के साथ मनाया रक्षाबंधन।

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Aug 22, 2021 | 12:54 PM
1283 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

उ.प्र.पुलिस की अनुकरणीय पहल! शाबाश दारोगा जी! पड़रौना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने मुसहर परिवारों के साथ मनाया रक्षाबंधन।
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की पुलिस की आज एक अनुकरणीय पहल समाज के पटल पर काबिले तारीफ सामने उजागर हुई है। कर्तव्य एवं भाई -बहन के पवित्र आदरणीय शुभपर्व के सुअवसर पर कुशीनगर जनपद के कोतवाली पड़रौना के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह द्वारा रक्षाबंधन का त्यौहार हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी सुदुर अकबर पुर के मुसहर टोली में समाज के दबे कुचले समझे जाने वाले परिवारों के महिलाओं के साथ भाई -बहन के पवित्र रिस्तों से संजी संवरी पर्व को उपहार भेंट करते हुए रक्षासूत्र तो बंधाया ही है आशिष भी लिया है।

खबर आ रही है कि आज सुबह के जरूरी दिनचर्या के पश्चात प्रभारी निरीक्षक पड़रौना कोतवाली अनुज कुमार अपने लावा लश्कर के साथ मुसहर टोली पहुँच कर स्थानीय महिलाओं से राखियां बंधवाई। उन्हें उपहार एवं कोरोनाकाल में सावधानी बरतने के लिए फेसमास्क भी भेंट करते हुए उनका आशिष लिया। तमाम मुँहबोली बहनों ने गदगद हो भाई दारोगा जी की आरती उतारी और उन्हें लखलख बधाई भी दी है।

सनद रहे कोतवाल अनुज हमसे दबे -कुचले निरीह लोगो के सेवा अपनी कार्य दिवस के बचे समय मे किया करते है। आज इनके इस कार्य की चहुँओर प्रशंसा सुनी जा रही है।Inspector in-charge of Padrauna Kotwali celebrated Rakshabandhan with Musahar families.

Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking