Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 22, 2023 | 6:15 PM
1512
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। इस कदर वाकिफ है,मेरे जज्बातों से मेरी कलम, मैं “इश्क” भी लिखना चाहु तो इंकलाब लिख जाता है!!! भगत सिंह की कही हुई यह सार जिले के सीमावर्ती थाना तरयासुजान के वर्तमान प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह पर सटीक बैठती है।
हमारे संवाददाता से अपने छः माह के कार्यकाल का सफलता का रिपोर्ट कार्ड बताते हुए इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा की मेरे कार्यकाल में जहा लगातार गुड़वर्क हुए वही इस जिले के सबसे बड़ा गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए एक करोड़ की संपत्ति को जब्त की गई,वही सनसनी खेज घटनाओं का खुलासा करने में मेरी टीम पीछे नही रही।
पिछले साल के दिनांक 18.07.2022 को थाना तरयासुजान का प्रभार, निरीक्षक आर के सिंह के हाथ आई। वर्ष 2022 में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु किये गये सराहनीय कार्य का विवरण उन्होंने जो प्रस्तुत किया उसके मद्दे नजर छः माह के कार्यकाल में अवैध शराब कारोबारियों व तस्करो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही में कुल 31 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 27 अभियोग पंजीकृत कर 369 लीटर देशी शराब, 322 ली0 अंग्रेजी शराब, 60 लीटर कच्ची शराब की बडी बरामदगी की गयी व अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त हुई चार अदद दो पहिया एवं आठ अदद चार पहिया वाहनो को भी जब्त किया गया। अवैध तंमचा के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही का में अवैध तंमचा अभियान के अन्तर्गत कुल छः मुकदमा पंजीकृत कर छः अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही की गयी एवं उनके कब्जे से कुल छः अदद अवैध तमंचा व तेरह अदद जिन्दा कारतुस व एक अदद फायर शुदा कारतुस की बरादमगी की गयी।
गैंगस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही: कुल तेरह अभियुक्तो के विरुध्द गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत तीन अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। इसके साथ ही NDPS एक्ट/अवैध मादक पदार्थ के तहत की गयी कार्यवाही के।अंर्तगत कुल छः अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 106 किग्रा अवैध गांजा की बरामदी करते हुए कुल पांच अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही हुई। सफलता का क्रम यही नहीं थमा कुल उन्नीस अभियुक्तो के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। अवैध शराब माफिया के विरुध्द गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गयी कार्यवाही में अवैध शराब माफिया मनोज कुमार गुप्ता पुत्र परमा गुप्ता निवासी कोईन्दी बुजुर्ग थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर के विरुद्ध गैंगेस्टर की धारा 14(1) के तहत करीब एक करोड की सम्पति जप्त की गयी। जो जनपद कुशीनगर में गैंगेस्टर एक्ट धारा 14(1) के तहत अबतक की गयी कार्यवाही की सबसे बडी कार्यवाही है।
यहां बताना लाजमी होगा की थाना तरयासुजान क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा दिनांक 13.11.2022 को सिसवा अहिरौलीदान मार्ग पर एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या करने वाले बिहार राज्य के कुख्यात शूटर को दिनांक 24.11.22 को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल द्वारा पच्चीस हजार रुपये के नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। वर्ष 2023 में भी अपराध एवं अपराधियों की कमर तोड़ने की हो रही है कार्यवाही से लेवरेज प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेंद्र कुमार सिंह की अपराधियों की धूल चटाने की सिलसिला नए वर्ष में भी लगातार जारी है। जिसके क्रम में जनवरी 2023 में अब तक कुल आबकारी अधिनियम के तहत तीन मुकदमें पंजीकृत कर 37 पेटी देशी शराब बंटी बबली व 10 पेटी अंग्रेजी शराब 8 PM 180 ML व 02 अदद चार पहिया वाहनों की बरामदगी करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी है। साथ ही गोवध अधिनियम के अन्तर्गत एक अदद ट्रक कन्टेनर से कुल बाईस राशि गोवंश पशु की बरामदगी की गयी है।
क्या कहते है इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह: जितने का मजा तभी आता है,जब सब आपको हारने इंतजार में हो । बकौल प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान का कहना है की इस सफलता का श्रेय हमारे टीम में शामिल अधिकारी व कर्मचारीगण का भी है जिन्होने कन्धे से कन्धा मिलकर अपराध एवं अपराधियों को अंकुश लगाने हेतु किये जाने वाले कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान निभाते है जिसमें तिनफेडिया के चौकी प्रभारी निंरजन कुमार राय, चौकी प्रभारी बहादुरपुर अवनीश कुमार सिंह थाने के उप निरीक्षक विपिन सिंह, उप निरीक्षक आशीष सिंह व थाना कार्यालय में नियुक्त कांस्टेबल मोहर्रिर अखण्ड प्रताप सिंह समलित है। थाना कार्यालय में नियुक्त का0मो0 अखण्ड प्रताप सिंह का रोल कई माईनो में सबसे सवोत्तम है जो प्रभारी निरीक्षक के द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के अनुक्रम में अपराधियो के विरुद्ध गुण्डा गैगेस्टर की कार्यवाही करने के लिए जाने जाते है। जिन्होने अपने प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर विगत वर्ष 2021 में शराब माफिया के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत 1 करोड की सम्पति को जप्त कराने में अहम योगदान दिया है।
और अंत में! उदासियो की वजह तो बहुत है जिन्दगी में, लेकिन बिना वजह के खुश रहने का मजा ही कुछ और है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान