Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 6, 2022 | 3:36 PM
957
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। यूपी में माफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई कुशीनगर में भी लगातार जारी रहेगी। अपराधियों को पुलिस उनकी असली जगह पहुंचाएगी। कोई भी माफिया या अपराधी क्राइम करके बच नहीं पाएगा। उसे सलाखों के पीछे भेजने के लिए। पुलिस हर तरह से तैयार है। यह बातें कुशीनगर एसपी धवल जायसवाल ने कही।
पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को न्यूज अड्डा संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ और आम पब्लिक को न्याय दिलाना ही उनकी प्राथमिकता है। थानों पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उसपर तत्काल एक्शन हो, इसके लिए पुलिस को निर्देशित करने के साथ ही वानिंग भी दी जा रही है और दी जाएगी। ताकि अधिकारियों और मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक जाकर लोगों को अपनी फरियाद न सुनानी पड़े। हर पीड़ित को वहीं तत्काल न्याय दिलाना ही एक पुलिसकर्मी का फर्ज होता है। उन्होंने कहा कि पुलिस का पब्लिक को लेकर किए जाने वाले व्यवहार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अधिकारियों के पास जो शिकायतें आएंगी, उनपर एक्शन तो लिया जाएगा। साथ ही उस एप्लीकेशन का फीडबैक लेने की भी व्यवस्था बनाई जाएगी ताकि बाद में यह पता चल सके कि पीड़ित को न्याय मिला या नहीं।
पब्लिक से पुलिस को करना होगा अच्छा व्यवहार: एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि पुलिस अगर पब्लिक से किसी भी तरह का गलत व्यवहार करती है तो उसे किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा। कई बार कुछ चंद पुलिसकर्मियों के गलत व्यवहार से पूरे विभाग की बदनामी होती है। इसे लेकर एक विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी। जरूरत पड़ने पर पुलिसकर्मियों के लिए मोटिवेशनल कार्यशाला का भी आयोजन कराया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के कार्यकाल की उपलब्धियां: आपको बता दे एसपी धवल जायसवाल अपना चार्ज संभालने के बाद से ही गो तस्करो से मुठभेड़ और आर्थिक रूप से कमर तोड़कर उनके रसूख को समाज में नेस्तनाबूत करने में लगे है. बीते कुछ महीनो में एसपी धवल जायसवाल के नेतृत्व में कुशीनगर पुलिस पशु तस्करो पर कहर बरपा रही है। एसपी धवल जायसवाल के चार्ज संभाले के बाद लगभग आधा दर्जन पशु तस्करो से मुठभेड़ हो चूका है ।मुठभेड़ करने में तरया सूजन पुलिस और पटहेरवा पुलिस अवल नंबर पर है ठीक उसी तरह एक दर्जन गैंगस्टरों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने उनकी लगभग छह करोड़ संपत्ति कुर्क की है। सबसे अधिक कुर्की की चार कार्रवाई अहिरौली बाजार थाने में हुई है। इनमें तीन टॉप-10 अपराधी हैं और चार शराब माफिया शामिल हैं।
जनपद में धवल की पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिये लगातार कार्यवाईया करते हुये इन कारोबार से जुड़े लोगों की मनसूबे पर पानी फेर रही है। जिसके दौरान बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों के तस्करो की कमर तोड़ते हुए बड़ी बरामदगी भी पुलिस की हाथ आयी है। यहाँ बता देना लाजमी होगा की जिला के तरयासुजान पुलिस ने पिछले माह में दो बार एसएचओ कपिल के अगवाई में बड़े स्तर पर अबैध गांजा बरामद करने में बाजी मार थी।
बहरहाल पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के कार्यकाल के मात्र चंद दिनों में ही अपराध जगत से जुड़े लोगों की स्पाइन में कपकपी भर दी है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पड़रौना