कुशीनगर ।भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा कुशीनगर में तीसरे और अंतिम दिन पडरौना, रामकोला और खड्डा विधानसभा में भ्रमण करते हुए महराजगंज में प्रवेश कर गया।
जन विश्वास यात्रा के अंतिम दिन दर्जनों स्थानों पर स्वागत एवं दो स्थानों रामकोला और खड्डा विधानसभा के राष्ट्रीय इन्टरमीडिएट कालेज भुजौली में स्वागत सभाएं हुईं जिनमें यात्रा प्रभारी भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने सपा को निशाने पर रखा तो केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी कुशीनगर में भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों का रिपोर्टकार्ड प्रस्तुत किया और 2022 में भाजपा की जीत का आशीर्वाद मांगा।
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि अच्छी सरकार आती है तो अच्छी योजनाएं भी आती हैं। भाजपा ने जो कहा था वो कर के दिखाया। भारतीय जनता पार्टी जो कहेगी उसको अक्षरशः मंत्र मानकर फिर से लागू भी करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुशीनगर को अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा की सौगात देकर जनपद ही नहीं बल्कि पूर्वान्चल को वैश्विक स्तर पर नया पहचान दिलाई। यहां मेडिकल कालेज का शिलान्यास हो चुका है।बताया कि कुशीनगर में योगी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा रोजगार कुल 104 लाभार्थियों को कुल रुo 531:33 लाख ऋण वितरित किया गया।एक जनपद एक उत्पाद मार्जिनमनी योजना कुल 38 लांगार्थियों को कुल रू०-31.05 लाख वितरित किया गया।मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में कुल 15283 लाभार्थियों को रू0-284.65 लाख से लाभान्वित किया गया।36883 अविवादित वरासत दर्ज कर वितरित करायी गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना से(ग्रामीण) कुल 18479 आवासहीन परिवारो को रू०-21746.90 लाख धनराशि अवमुक्त की गयी।मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) कुल 5273 आवासहीन परिवारो को रू0-5919.60 लाख धनराशि अवमुक्त की गयी। 946 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया। कुल रू०-4705.83 लाख से 261 पंचायत भवनों का निर्माण कराया गया।पं0 दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजनाः रू0 172.09 करोड़ की धनराशि से 60000 लोगों का विदयुतीकरण किया गया सौभाग्य योजना से कुल 142200 लाभार्थियों को विद्युत संयोजन प्रदान कर लाभान्वित किया गया।मनरेगा के अंतर्गत कुल 13 सामुदायिक भूमि पर गौ-आश्रय स्थल का निर्माण,कार्य, कुल 597 आगनबाडी केन्द्रों का निर्माण कराया गया।
उन्होंने बताया कि कुल 2866235 लोगो को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।07 आक्सीजन प्लांट संचालित कर दिया गया है।स्वास्थ्य इकाईयों में 200 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर कियाशील है। श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित श्रमिक कुल 129756 पंजीकृत श्रमिको को रू0-1201.74 लाख धनराशि से लाभान्वित कराया गया कायाकल्प के तहत 1975 विद्यालयों में 14 पैरामीटर पर सतृप्तीकरण का कार्य कराया गया।
राष्ट्रीय खादयय सुरक्षा योजना कुल 715723 राशनकार्ड फुल यूनिट 2789761 प्रचलित है। प्रवासियों के कुल 6522 नये राशनकाले जारी किये गये।
राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के बबुआ जिन्ना के गुण गा रहे हैं।लेकिन न उन्हें जिन्ना जिता पाएंगे न अतीक अहमद और न हीं अंसारी. उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी के काम पर वोट देगी।उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बनाएगी और 350 सीटों पर जीत हासिल करेगी।
यात्रा में ये रहे साथ: राज्य सभा सांसद जय प्रकाश निषाद, प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पाण्डेय नवीन,जिला प्रभारी रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र, जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, राणा प्रताप राव, विवेकानंद पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, रामगोपाल गुप्ता
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…