खड्डा/कुशीनगर। गोरखपुर -नरकटियागंज रेलखंड पर शनिवार की दोपहर बाद बिहार की ओर जा रही जननायक एक्सप्रेस का कोच पैड़ल टूट गया जिससे कोच में तेज आवाज आने लगी। ट्रेन रोककर इसे सही कराया गया जिससे कोई हादसा नहीं हुआ और ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई।
गोरखपुर -नरकटियागंज रूट पर शनिवार को जननायक एक्सप्रेस निर्धारित समय से बिहार की ओर जा रही थी। खड्डा स्टेशन से ट्रेन ज्योंहि आगे बढ़ी और पनियहवा स्टेशन पर पहुंचने वाली थी, ट्रेन का यात्रियों को चढ़ने वाला पायदान टूट नीचे रगड़ करने लगा और गिट्टियां बिखरने लगीं, अचानक चालक को इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोकना पड़ा। कुछ देर बाद इसे बैकल्पिक रूप से सही किया गया जिसके बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…