Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jul 12, 2025 | 8:51 PM
360
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। गोरखपुर -नरकटियागंज रेलखंड पर शनिवार की दोपहर बाद बिहार की ओर जा रही जननायक एक्सप्रेस का कोच पैड़ल टूट गया जिससे कोच में तेज आवाज आने लगी। ट्रेन रोककर इसे सही कराया गया जिससे कोई हादसा नहीं हुआ और ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई।
गोरखपुर -नरकटियागंज रूट पर शनिवार को जननायक एक्सप्रेस निर्धारित समय से बिहार की ओर जा रही थी। खड्डा स्टेशन से ट्रेन ज्योंहि आगे बढ़ी और पनियहवा स्टेशन पर पहुंचने वाली थी, ट्रेन का यात्रियों को चढ़ने वाला पायदान टूट नीचे रगड़ करने लगा और गिट्टियां बिखरने लगीं, अचानक चालक को इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोकना पड़ा। कुछ देर बाद इसे बैकल्पिक रूप से सही किया गया जिसके बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर समाचार खड्डा