Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 10, 2022 | 8:19 PM
766
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अजित यादव/न्यूज अड्डा
जटहा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया था थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चैत्र नवरात्र के सातवें तथा आठवें दिन शुक्रवार और शनिवार तथा रविवार को मां कालरात्रि की पूजा हुई। प्रात:काल मंदिरों के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शक्तिपीठ व प्रमुख मंदिरों में पूजन-अर्चन का क्रम देर रात तक चलता रहा। पान, सुपारी, नारियल, चुनरी आदि चढ़ाकर लोगों ने कल्याण की कामना की। जय माता दी-जय माता दी की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा।साथ ही मे लक्ष्मीपुर नेबुआ रायगंज के अन्तर्गत माँ काली की पूजा धूम धाम से मनाया गया जिसमें पूजन महन्ती प्रसाद जी द्वार कराया गया ।जिसमें उपस्थित रहे पुजारी विनोद दास जी ,शम्भू पाण्डेय जी ,बाबू राम यादव जी,ग्राम प्रधान धीरज तिवारी जी ,अश्विनी यादव जी रवि प्रकाश जी सुरजभान भारती जी रामनरायन चौहान जी ,श्री किशुन जयसवाल जी आदि लोग उपस्थित रहें।भोर में ही श्रद्धालु जुटने शुरू हो गए।
गर्भ गृह की सफाई तथा मां की पूजा आरती के बाद जैसे ही कपाट खुला माँ काली की जय हो के जयकारे से मंदिर व आसपास का वातावरण गूंज उठा। महिला व पुरुष श्रद्धालु अलग अलग कतार में लगकर मां का दर्शन पूजन किए। पान, सुपारी, नारियल, चुनरी आदि चढ़ाकर मन्नते मांगीं। पुजारी सचिच्चदानंद शुक्ल ने बताया कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसे लेकर विशेष इंतजाम किया गया है। इसी तरह गोशाला से सटे बुढि़या माई मंदिर, खिरकिया मंदिर, मां कोट देवी स्थान, रामकोला स्थित धर्मसमधा स्थान पर सुबह से रात तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जयघोष से मंदिर व आस-पास का वातावरण भक्तिमय बना रहा। मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे लेकर मंदिरों में प्रकाश व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Topics: जटहा बाजार