News Addaa WhatsApp Group

जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज का 32वां स्थापना दिवस: शिक्षा और संस्कार समाज की उन्नति का आधार – असीम अरुण

Farendra Pandey

Reported By:

May 18, 2025  |  8:39 PM

3 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज का 32वां स्थापना दिवस: शिक्षा और संस्कार समाज की उन्नति का आधार – असीम अरुण

कप्तानगंज कुशीनगर। कप्तानगंज स्थित जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज ने रविवार को अपना 32वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ कुशीनगर सांसद विजय दुबे, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह, विधायक विनय प्रकाश गोंड, विवेकानंद पांडेय, मोहन वर्मा, मनीष जायसवाल, असीम राय, भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

आज की हॉट खबर- एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में...

मुख्य अतिथि असीम अरुण ने विद्यालय के अनुशासित और संस्कारवान वातावरण की सराहना करते हुए कहा, “यहाँ के विद्यार्थियों में संस्कार और अनुशासन का समन्वयन प्रशंसनीय है। संस्कार युक्त शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की प्रगति की नींव है। बदलते दौर में अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोकर आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है।” उन्होंने विद्यालय के शैक्षिक योगदान को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।विशिष्ट अतिथि सांसद विजय दुबे ने विद्यार्थियों के सांस्कृतिक प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा, “बच्चे देश का भविष्य हैं। संस्कार और शिक्षा का समन्वय ही देश को प्रगति के पथ पर ले जाएगा।” उन्होंने विद्यालय के प्रयासों को राष्ट्रीय विकास से जोड़ा।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद स्वागत गीत, कुलगीत, तुलसीदास के जीवन पर आधारित नाटक, पर्यावरण संरक्षण पर प्रस्तुति और भारत के विविध राज्यों के त्योहारों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों की इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शक दीर्घा से खूब तालियाँ बजीं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, नगर पंचायत कप्तानगंज प्रतिनिधि अजय खेतान, नगर पंचायत रामकोला प्रतिनिधि सतीश चौधरी, उप प्रधानाचार्य विशंभर प्रसाद, उदयभान सिंह, एसपी सिंह, अश्वनी पांडे, शैलेंद्र दत्त शुक्ला, रामदरस सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राधे गोविंद शाही, सतीश कुमार श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, जेपी रावत, आईजे सिंह, डॉ. एसएन कुशवाहा, रणधीर यादव, संजय सिंह मुन्ना, संजय त्रिपाठी, जयराज सिंह, मनोज गोविंद राव, आलोक गुप्ता, राधेश्याम दीक्षित, शिव प्रताप सिंह, मृगेंद्र गुप्ता, गोलू मिश्रा, सभासद आरिफ, सगीर अहमद, रणजीत सिंह, चंदन कुमार गोंड सहित हजारों विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”
एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”

कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking