कप्तानगंज स्थित जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज में सर्टिफिकेट अवार्ड सेरेमनी 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी से आठवीं तक के 75 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रामकोला विधानसभा के विधायक विनय प्रकाश गौड़ और हाटा विधानसभा के विधायक मोहन वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में बच्चों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि संस्कारवान विद्यार्थी ही भारत को समृद्ध बना सकते हैं। रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने शिक्षा को देश की प्रगति का आधार बताया।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण से हुई। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत और फाग गीत प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
पुरस्कार पाने वाले छात्रों में रंजना, दीक्षा कुशवाहा, मधुलिका गौड़, आयुष, गोविंद राव, रीतिका सिंह समेत कई मेधावी छात्र शामिल थे। कार्यक्रम में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य हरी लाल कुशवाहा सत्यम कुशवाहा जेपी रावत , राजेश गोंड़, विश्वम्भर प्रसाद, चन्दन कुमार गोंड,सगीर अहमद, राम दरश शर्मा, प्रेम नारायण पाण्डेय, अभिषेक सिंह,विनोद यादव, रविन्द्र गोंड, सुरेन्द्र गोंड, आनन्द वर्मा,जयराज सिंह एडवोकेट,सहित गणमान्य लोग व शिक्षक मौजूद रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…