News Addaa WhatsApp Group link Banner

अबैध टैक्सी स्टेण्ड के साथ अतिक्रमण पर चला तरयासुजान पुलिस व राजस्व विभाग का संयुक्त बुलडोजर

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: May 20, 2022 | 11:14 PM
1093 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

अबैध टैक्सी स्टेण्ड के साथ अतिक्रमण पर चला तरयासुजान पुलिस व राजस्व विभाग का संयुक्त बुलडोजर
News Addaa WhatsApp Group Link

अबैध टैक्सी स्टेण्ड के साथ अतिक्रमण पर चला तरयासुजान पुलिस व राजस्व विभाग का संयुक्त बुलडोजर

आज की हॉट खबर- तरयासुजान : अंतर प्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार,अवैध देशी शराब बरामद

कुशीनगर। प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को जिले के तरयासुजान पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त बुलडोजर तहसील मुख्यालय तमकुहीराज के कस्बा में चला। जहाँ अबैध टैक्सी स्टेण्ड पर चाबुक चलाते हुए यातायात नियमों के अनुपालन में पाँच ऑटो को सीज करते हुए विधिक कार्यवाई की गई।

बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के निर्देशन में अवैध टैक्सी स्टैण्ड व सड़क से अतिक्रमण हटवाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना तरया सुजान पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कस्बा तमकुहीराज में सड़क एवं पटरी से अवैध टैक्सी स्टैण्ड व सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण को हटवाया गया तथा सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण किये हुए लगभग 150 गुमटी व खोमचों को हटवा कर सड़क को खाली करवाया गया तथा पाँच आटो को यातायात नियमों के उल्लंघन में सीज किया गया। इस मौके पर दीपक कुमार गुप्ता तहसीलदार तमकुहीराज, इओ नगर पंचायत तमकुहीराज अवैधनाथ सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी थाना तरयासुजान मय पुलिस बल के मौजूद रहें।

अतिक्रमण हटवाने वाली टीम- प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी थाना तरया सुजान, दीपक कुमार गुप्ता तहसीलदार तहसील तमकुहीराज जनपद कुशीनगर मय टीम, निरीक्षक राजप्रकाश सिंह , उ0नि0 विकास राय , उ0नि0 दिग्विजय सिंह , उ0नि0 सुनील कुमार, उ0नि0 काशीनाथ सिंह ,उ0नि0 रुपेन्द्र पाल .का0 अश्वनी कुमार तथा समस्त पुलिस टीम तरयासुजान मौजूद रहे।

Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking