Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Nov 20, 2024 | 7:37 PM
682
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थानाक्षेत्र के एक गांव में स्थित मदरसा शिक्षक द्वारा एक छात्रा के साथ मारपीट करने व सजा के रूप में कान पकड़कर डेढ़ सौ बार उठक- बैठक कराने वाले शिक्षक की पुलिस से शिकायत कर परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के एक गांव के मदरसा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के परिजनों ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि उनकी बच्ची मदरसे में पढ़ती है। आरोप है कि बच्ची पानी पीने के बाद कार्यालय में गिलास रखने गई तो शिक्षक गलत नियत से लड़की को अर्द्ध नग्न कर मारा पीटा और उसके साथ छेड़छाड़ की इतना ही नहीं ना सजा के रूप में कान पकड़कर डेढ़ सौ बार उठक बैठक कराया। छात्रा ने आपबीती परिजनों को बताई तब उसकी मां ने उक्त शिक्षक के विरूद्ध मारपीट करने एवं गलत नियत से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए खड्डा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। पुलिस मामले के छानबीन में जुटी हुई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि बच्ची के साथ मारपीट का आरोप है, जांचकर कार्रवाई की जायेगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा