Reported By: Farendra Pandey
Published on: Mar 4, 2025 | 7:42 PM
246
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर।ग्राम स्वराज्य कप्तानगंज कुशीनगर स्थानीय ब्लॉक सभागार में मंगलवार को टीबी से ग्रसित मरीजों को खण्ड विकास अन्य कर्मचारियों ने गोद लेकर पोषण की पोटली दी। टी बी के जो मरीज होते हैं उनके अंदर पोषण आहार वाली चीजों का अभाव होता है जिसको मरीज पूरा नहीं कर पाता इसलिए सरकारी कर्मचारी और समाज के अन्य लोग इस अभियान से जुड़कर टीवी मरीजों को पोषण पोटली दे रहे हैं जिसके क्रम में आज कप्तानगंज ब्लाक में टी बी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित दवा के सेवन, प्रोटीन युक्त चीजें खाने से यह बिमारी जल्दी ठीक हो जाती है लापरवाही करने से बीमारी बढ़ जाती है इसलिए लापरवाही नहीं करनी है।
इस अवसर पर महुआ खुर्द, लखिमा , सिसवा शुक्ल, भड़सर खास के 10 मरीजों को पोषण पोटली दी गई, पोटली देने वालों में खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला कप्तानगंज ,बृजेश त्रिपाठी एडीओ आइएस बी प्रमोद कुमार सिंह ,सतीश कुमार चौबे लिपिक अखिलेश सिंह ,एडीओ पंचायत रविंद्र प्रसाद ग्राम विकास अधिकारी बृजेश कुमार त्रिपाठी, लल्लन यादव ,सत्येंद्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग से नवीन चंद्र मिश्रा, खुर्शीद आलम प्रफुल्ल मिश्रा सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज