Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 20, 2021 | 9:08 PM
670
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। शुक्रवार को आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव शंकर अग्रहरी ने मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए राम जानकी घाट स्थिति कर्बला स्थान पर जेसीबी व नगर के सफाई कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई व मिट्टी बराबर कराकर जगह को समतल कराकर, जिस रास्ते से हर बर्ष ताजिया व जलूस जाता था मेन रोड़ से उस रास्ते को साफ सफाई कराकर रास्ते में चुना गिरवाया। लेकिन कोविड व शासनादेश के कारण जलूश नहीं निकला गया पुलिस का चाक चौबंद रहा।
इस दौरान समशुल राईन,नूरे राइन,खलील राइन,मुन्ना,रफीक राइन,रविन्द्र गौड़, दिलशाद राइन,मधुरेश मिश्रा, शिव रंजन शर्मा, बब्लू, राजाराम, आदित्य यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे.
Topics: कप्तानगंज