Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 30, 2023 | 7:14 PM
399
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्री मांगों पत्र नायब तहसीलदार अंजू यादव को सौंपा और कार्यवाही की मांग की।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी गुलबदन यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर में पहुंच कर अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक होकर मुख्यमंत्री के संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार कप्तानगंज अंजू यादव को सौंपकर मांग किया किया कि रामकोला ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा पगार में मिनी स्टेडियम की स्थापना ,कप्तानगंज चीनी मिल पर पेराई सत्र 2021-22 का किसानों का करोड़ों का गन्ना मूल्य भुगतान तत्काल कराया जाए ,कप्तानगंज चीनी मिल को वर्तमान पेराई सत्र को चालू कराया,ग्राम सभा में कैंप लगाकर वृद्धा,विधवा पेंशन तत्काल प्रभाव से बनाया जाए तथा किसान सम्मन निधि से वंचित किसानों को सर्वे करा कर उसका लाभ दिलाया जाय,गांव में आवास से वंचित गरीब लोगों को आवास की सुविधा दी जाए जैसे सात सुत्रीय मांगपत्र सौंपा।
इस दौरान युवराज सिंह ,बद्री कुशवाहा, अनिरुद्ध तिवारी,रविंद्र सिंह, लालू गौड़, रामविलास सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज