कप्तानगंज/कुशीनगर । विकास खंड सभागार में रबी फसल की बुवाई हेतु कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मण्डल अध्यक्ष कप्तानगंज आनंद मिश्रा के द्वारा किया गया।
शुक्रवार को ब्लाक सभागार कप्तानगंज में आयोजित गोष्ठी में कृषकों को गोदाम प्रभारी हेमंत कुमार ने बताया कि राजकीय कृषि विभाग द्वारा किसानों को चना मटर गेहूं (50)पच्चास प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है तथा राई सरसों की मिनी किट नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। जिन किसानों को स्प्रे मशीन खरीदना हो तो कृर्षि विभाग के बेब साइट आन लाइन टोकन ले लें तथा पच्चास प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। तथा इस क्रम में यह भी सुझाव दिया कि फसलों में उर्वरकों का संतुलित रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग संतुलित मात्रा में करने के लिए सुझाव देते हुए केंद्र सरकार द्वारा संचालित तमाम कृषक योजनाएं की जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कप्तानगंज मंडल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा ने कहा कि किसानों की आय दुगनी करने तथा अधिक से अधिक उपज बढ़ाने के लिए तमाम कृर्षि उपकरण खाद बीज दलहन तिलहन के बीज नि:शुल्क व अधिक से अधिक अनुदान पर मुहैया कराई जा रही है। इसका लाभ किसान भाई लाभ उठावें तथा अपनी पैदावार बढ़ावें।
इस अवसर पर एडीओ आईएसबी प्रमोद कुमार सिंह बृजमोहन यादव मणिशंकर त्रिपाठी राकेश सिंह संदीप कुमार सिंह, बृजेश कुमार, कन्हैया मौर्या, राणा प्रताप सिंह,अशोक चौरसिया, छोटेलाल सिंह,धर्मेन्द्र सिंह पवन कुमार, नीलम देवी, आलमगीर अंसारी,तैमूर अंसारी, उमाशंकर त्रिपाठी फणीश तिवारी,संगम सिंह,राम सिंह, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…