बोदरवार/कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सागौन के दो पेड़ को काटने की शिकायत पर हाटा रेंजर अमित श्रीवास्तव के निर्देशन में बन दरोगा विनोद कुमार सिंह व बन रक्षक शंभू राजभर द्वारा बोदरवार में छापेमारी किया गया और सागौन की लकड़ी के पांच बोटे को बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गई I
गुरुवार के दिन बन विभाग की टीम बोदरवार निवासी हरिमोहन सैनी पुत्र निवास सैनी के घर के पीछे पहुंची और दो ट्राली ईंट के नीचे छिपा कर रखी गई सागौन की लकड़ी के पांच बोटों को ईंट हटवा कर ईंट के नीचे से बरामद कर उसे सरकारी अभिरक्षा में लेकर सीज करते हुए अवैध पातन का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है I
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…