Reported By: Farendra Pandey
Published on: Sep 28, 2023 | 6:17 PM
432
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कप्तानगंज थाना अन्तर्गत हाटा कप्तानगंज मार्ग के ग्राम सभा मलुकही के समीप कार की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी। गाड़ी व चालक पुलिस के गिरफ्त में हैं।
गुरूवार को सायं लगभग 04 बजे शिव पूजन प्रसाद पुत्र तपसी उम्र 50 वर्ष ग्राम सभा मलुकही अपने घर से खेत देखने जा रहे थे,कि हाटा से आ रही कार यूपी 16एक्स-9808 के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीण की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी। जबकि कार घटना स्थल पर ही पलट गयी कार में 4 लोग सवार थे। जबकि एक व्यक्ति मौके देखकर फरार हो गया। तीन लोग पुलिस गिरफ्त में हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस