Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 3, 2023 | 7:41 PM
613
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। बोदरवार सेंट्रल बैंक के पास के पास आज एक पिकप ने ट्रांसफार्मर को ठोकर मार दिया जिससे बोदरवार में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गया है।लोगों ने पिकप को पकड़ा तो चौकी पुलिस ने आकर छुड़ा दिया जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना कप्तानगंज अन्तर्गत बोदरवार में स्थित सेंट्रल बैंक के पास विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर के खम्भे में यू पी 53 एफ टी 5294 नम्बर का एक पिकप ने ठोकर मार दिया, बाजार के लोगों ने पिकप को पकड़ लिया वहां बोदरवार पुलिस चौकी की पुलिस उसे पकड़ कर ले गई।देर रात पुलिस ने पिकप को छोड़ा तो पुनः लोगों ने पिकप को पकड़ लिया और कहा कि पोल सही करा दो। इसी बीच पुनः पुलिस पहुंच कर पिकप को भगा दिया जिससे कारण बोदरवार के लोग आक्रोशित हो गए।
लोगों का कहना है कि हम सभी दिन भर बिजली से बंचित रहे रात भर बिजली नहीं रहेगी। इसका जिम्मेदार अब कौन बनवायेगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज