कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नगर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर चल रहीं है नगर क्षेत्र व विकास खण्ड के बड़ी संख्या में सफाई कर्मी साफ सफाई में लगे है, तो वह़ी लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी व अधिकारी कार्यक्रम स्थल को समतल व मार्ग आदि की सोलिंग के कार्य में लगे हुए है समय-समय पर जिले के आलाधिकारी जयाजा ले रहे है।
मालूम हो कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आगमन 12 सितम्बर को नगर के वार्ड नं.7 कांशीराम नगर में तहसील के पीछे खाली पड़ी जमीन पर होना है। कार्यक्रम की स्थल की तैयारी को लेकर प्रशासन दिन रात एक किए हुए है जिसमें नगर व विकास खण्ड क्षेत्र के सैकड़ो सफाई कर्मचारी सफाई कार्य में लगे हुए है। वहीं लोक निमार्ण विभाग व राजस्व के कर्मचारी व अधिकारी मार्ग, हैल्ली पैड व कार्यक्रम स्थल के लिए जेसीबी व रोलर उपयोग कर साफ सफाई व समतलीकरण में लगे है। तथा कई विकास खण्ड के सचिव/ ग्राम विकास अधिकारी व सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी कार्यक्रम स्थल की रूप रेखा तैयार करने में जुटे है।
इस दौरान तहसीलदार फरीद अहमद खान एस डीएम कोमल यादव, एडीओ पंचायत सुबाष पटेल सचिव उपेन्द्र सिंह व लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…