कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद व सपा राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी के नेतृत्व में रामकोला विधानसभा के आधा दर्जन गांव में चौपाल आयोजित कर सपा सरकार में हुए विकास कार्यों को गिनाया। विद्यार्थी ने कार्यकर्ताओं के बल पर 2022 में सपा सरकार बनाने का संकल्प भी दोहराया।
विधानसभा रामकोला के गांव नारायण भड़सर व रामपुर चौबे में चौपाल में उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं ने सपा राष्ट्रोय महासचिव को माला पहना कर स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत पूर्व सांसद विद्यार्थी ने सपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है। डीजल और पेट्रोल की कीमत शतक पार कर चुका हैं, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, मोदी सरकार रेल हवाई अड्डे बंदरगाह सहित दर्जनों उपक्रमों को बेच रही है। किसानों पर जबरन किसान कानून थोंपा जा रहा है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं। देश और प्रदेश की सरकार गूंगी व बहरी बनी हुई है। 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने जा रही है। राजभर समाज के लोगों से अपील है कि सपा सरकार बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। पूर्व विधायक शंभू चौधरी ने चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। आए दिन लूट हत्या ब्यबिचार की घटनाएं घटित हो रही हैं, कप्तानगंज चीनी पर किसानों का 41 करोड़ गन्ना मूल्य बाकी है। किसान के पीछे बैंक की आर सी घूम रही है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश राणा ने अपने संबोधन में कहा उत्तर प्रदेश की जुल्मी योगी सरकार का 2022 में पतन निश्चित है।उसके बाद देश में लोकतान्त्रिक सरकार का गठन होगा।लगातार हुई बारिश से किसानों की धान की फसल बर्बाद हो रही है।
इस दौरान के के. यादव गंगोत्री श्याम देव राजभर धर्मेन्द्र राजभर सहित सपा कार्यकर्ता मंजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…